Breaking NewsMumbaiPolitics

सुषमा अंधारे का हमला – उर्फी जावेद पर सवाल उठाने वाली चित्रा वाघ अमृता फडणवीस के नंगेपन पर खामोश क्यों?

मुंबई: शिवसेना (ठाकरे गुट) की नेत्री सुषमा अंधारे ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस की एक तस्वीर को लेकर भाजपा नेत्री चित्रा वाघ पर जोरदार निशाना साधा है।

उर्फी जावेद का उदाहरण देकर हमला
सुषमा अंधारे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि दो साल पहले अभिनेत्री उर्फी जावेद के कपड़ों पर हंगामा करने वाली चित्रा वाघ अब अमृता फडणवीस की वेशभूषा पर क्यों नहीं बोल रही हैं? उन्होंने सवाल उठाया कि अमृता फडणवीस ने अपनी वेशभूषा में जो बेपरवाही दिखाई है, वह यहां की सनातनी संस्कृति पर सीधी चोट है।

संस्कृति रक्षकों पर भी तंज
अंधारे ने लिखा कि उर्फी जावेद के मामले में शोर मचाने वाले तथाकथित संस्कृति रक्षक आज अमृता फडणवीस के मामले में पूरी तरह खामोश और बेबस नजर आ रहे हैं।

कंगना और केतकी का भी जिक्र
उन्होंने कहा कि अगर उर्फी जावेद की वेशभूषा पर ही आपत्ति थी, तो फिर वही आपत्ति कंगना रनौत, केतकी चितळे या अमृता फडणवीस की वेशभूषा पर भी जताई जा सकती है। “क्या उनके खिलाफ भी आप मारपीट की भाषा अपनाएंगे?” – ऐसा सीधा सवाल सुषमा अंधारे ने चित्रा वाघ से किया।

‘कपड़े नहीं, विचार और भाषा ज्यादा नग्न’
अपनी भूमिका स्पष्ट करते हुए सुषमा अंधारे ने कहा कि वे स्वयं साड़ी पहनना पसंद करती हैं क्योंकि उन्हें यह सुविधाजनक लगता है, लेकिन कौन क्या पहने यह व्यक्तिगत विषय है। उन्होंने उदाहरण दिया कि टेनिस खेलने वाली महिला साड़ी पहनकर खेल नहीं सकती। अंधारे ने तंज कसते हुए कहा – “नंगापन कपड़ों से नहीं बल्कि विचार और भाषा से ज्यादा झलकता है।” उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि सिर्फ चर्चा में आने के लिए जनता के मूल प्रश्नों से ध्यान न भटकाया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button