नर्तकी के घर के बाहर पूर्व उपसरपंच ने गोली मारकर की आत्महत्या, सोने-चांदी के गहने और महंगा मोबाइल भी दिए थे तोहफे

सोलापुर जिले के बार्शी तालुका में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बीड जिले के गेवराई तालुका के पूर्व उपसरपंच गोविंद बर्गे (उम्र 35) ने एक नर्तकी के घर के सामने पिस्तौल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। यह घटना सासुरे गांव में हुई। इस मामले में पुलिस ने नर्तकी पूजा देविदास गायकवाड को हिरासत में लिया है।
डेढ़ साल से चल रहा था परिचय और प्रेम
बुधवार सुबह सासुरे गांव में पूजा गायकवाड के घर के सामने खड़ी गाड़ी में ड्राइवर सीट पर गोविंद बर्गे का खून से लथपथ शव मिला। प्राथमिक जांच में सामने आया कि उन्होंने पिस्तौल से अपने सिर में गोली मारी थी। गोविंद बर्गे विवाहित थे और उनके दो बच्चे हैं। करीब डेढ़ साल से उनका पूजा गायकवाड से परिचय था, जो धीरे-धीरे प्रेम संबंध में बदल गया।
गहने और महंगा मोबाइल दिया था तोहफे में
गोविंद बर्गे के साले लक्ष्मण जगन्नाथ चव्हाण की शिकायत के अनुसार, गोविंद को पूजा से गहरा लगाव था। उन्होंने उसे सोने-चांदी के गहने और दो लाख रुपये का महंगा मोबाइल फोन भी भेंट किया था। लेकिन पिछले कुछ दिनों से दोनों के बीच संपर्क टूट गया था। शिकायत में यह भी दर्ज है कि पूजा, गोविंद से अपना घर उनके नाम करने की मांग कर रही थी। इसी तनाव के चलते गोविंद सासुरे गांव पहुंचे और पूजा के घर के बाहर गाड़ी में ही पिस्तौल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने पूजा को लिया हिरासत में
घटना की जानकारी मिलते ही वैराग पुलिस मौके पर पहुंची। गोविंद के साले की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने पूजा गायकवाड को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है और आगे की जांच जारी है। इस सनसनीखेज घटना से पूरे इलाके में खलबली मच गई है।
