सांगली में भीषण सड़क हादसा: एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, चार शिक्षक गंभीर रूप से घायल

सांगली जिले के तासगांव तालुका के पांचवा मैल इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार और बाइक की भीषण टक्कर हुई। इस दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि कार में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे में तीन की मौके पर मौत
मृतकों की पहचान शिवाजी बापू सुतार (57), उनकी पत्नी आशाताई शिवाजी सुतार (55) और पोता वैष्णव ईश्वर सुतार (5, निवासी बुर्ली, तालुका पलूस) के रूप में हुई है। हादसे के समय यह तीनों अपने रिश्तेदारों से मिलकर काकडवाडी से वापस अपने गांव बुर्ली लौट रहे थे। रास्ते में सामने से आ रही कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मारी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
कार सवार चार शिक्षक घायल
जानकारी के मुताबिक, दुर्घटनाग्रस्त कार (वैगनआर) में सांगली की एक शिक्षण संस्था के चार शिक्षक सवार थे। वे कडेपुर में आयोजित आदर्श शिक्षक पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल होने गए थे। स्वाती अमित कोळी (निवासी सांगलीवाडी) को यह पुरस्कार दिया गया था। कार्यक्रम के बाद चारों शिक्षक कडेपुर से सांगली लौट रहे थे।
कार में सवार स्वाती अमित कोळी, पूजा राघवेंद्र कुलकर्णी, सूरज बलराम पवार और किशोर लक्ष्मण माळी इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए। घायलों को तासगांव और सांगली के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
परिसर में शोक की लहर
टक्कर के बाद कार और बाइक दोनों वाहन सड़क से नीचे द्राक्ष बाग में जा गिरे। इस हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। वहीं, चार शिक्षकों के घायल होने से शिक्षा क्षेत्र में भी हताशा का माहौल है।
