BeedBreaking News

“तू मुझे पसंद नहीं” कहकर पति करता था प्रताड़ित, नवविवाहिता ने तोड़ा दम, पति-ससुरालवालों पर केस दर्ज

बीड जिले के गेवराई तालुका में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां 22 वर्षीय नवविवाहिता ने शादी के महज 56वें दिन अपनी जान दे दी। बताया जा रहा है कि ससुरालवालों के लगातार उत्पीड़न से तंग आकर युवती ने घर के पास स्थित कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

आत्महत्या करने वाली युवती का नाम सोनाली अनिकेत गर्जे (उम्र 20, निवासी जांबूरवस्ती) है। उसका विवाह 7 जुलाई को अनिकेत गर्जे के साथ हुआ था। शादी के तुरंत बाद ही सोनाली का उत्पीड़न शुरू हो गया। पीड़िता की मां दैवशाला बनवे द्वारा दी गई शिकायत के अनुसार, पति अनिकेत आए दिन उसे मारता-पीटता और प्रताड़ित करता था। वह बार-बार कहता था – “तू मुझे पसंद नहीं है, परिवार वालों ने जबरदस्ती शादी करवाई है, मैं तुझे नहीं रखूंगा।”

इसके अलावा, आरोपी पति कांदे के व्यापार के लिए मायके से पैसे लाने का दबाव भी डाल रहा था। जबकि शादी के समय सोनाली के पिता ने पहले ही 5 लाख रुपये आरोपी परिवार को दिए थे। इसके बावजूद और पैसों की मांग को लेकर सोनाली का शारीरिक और मानसिक शोषण जारी रहा।

नागपंचमी पर मायके आई सोनाली ने अपनी मां को अपने साथ हो रहे अत्याचार की पूरी जानकारी दी थी। लगातार मिल रहे इस उत्पीड़न से परेशान होकर सोनाली ने 31 अगस्त 2025 को घर के पीछे के कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली।

इस घटना में तलवाडा पुलिस ने पति अनिकेत गर्जे, ससुर एकनाथ गर्जे और सास प्रतिभा गर्जे के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। हालांकि, अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। एक महीने के भीतर शुरू हुआ यह उत्पीड़न आखिरकार एक नवविवाहिता की जान ले गया, जिससे पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button