लोणार: उल्कानगरी का बस अड्डा बना चोरों का अड्डा, कैमरे लगाने की उठी मांग

लोणार: (प्रतिनिधि–फिरदोस खान पठान) उल्कानगरी का बस अड्डा इन दिनों चोरों का सुरक्षित अड्डा बन गया है। पिछले कुछ दिनों से यहां लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। महिलाओं की पर्स, गले से मंगलसूत्र, सोने की चेन छीनने के साथ-साथ यात्रियों की जेब से मोबाइल और पैसे उड़ाए जाने की वारदातों ने यात्रियों में दहशत फैला दी है।
पिछले तीन दिनों पहले लाखों रुपये के सोने की चोरी की घटना ने इस चर्चा को और हवा दी है। इससे पहले भी कई महिलाओं की सोने की चेन यहां से चोरी हो चुकी हैं। मोबाइल चोरी की घटनाएं भी लगातार बढ़ रही हैं। यात्रियों का कहना है कि पुलिस केवल नाम की मौजूद है और सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं।
लोगों का यह भी कहना है कि थाने में शिकायत करने पर न तो मोबाइल वापस मिलने की गारंटी है और न ही चोर पकड़ा जाएगा, इसी वजह से कई लोग शिकायत करना भी टाल रहे हैं।
कैमरे लगाने की मांग
लगातार हो रही इन घटनाओं को रोकने के लिए अब स्थानीय लोगों ने आवाज उठाई है। पूर्व नगरसेवक अब्दुल उबैद अब्दुल मुनाफ ने मांग की है कि बस अड्डे पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं और सुरक्षा गार्ड की नियुक्ति की जाए। उनका कहना है कि कैमरे लगने से पुलिस को चोर पकड़ने में मदद मिलेगी और चोरी की घटनाओं पर भी रोक लग सकेगी।
यात्रियों की राय
बस में चढ़ते समय और भीड़ के दौरान अक्सर चोर मौका पाकर मंगलसूत्र, मोबाइल और पर्स उड़ा लेते हैं। इस बारे में यात्री शेख आसिफ शेख युसुफ का कहना है –
“अगर पुलिस बस अड्डे पर भीड़भाड़ वाली जगहों पर गश्त करे, तो संदिग्ध चोरों को मौका ही नहीं मिलेगा। खासकर शादी-ब्याह और बाजार के दिनों में यहां भारी भीड़ होती है और ऐसे मौके पर चोरी की घटनाएं ज्यादा बढ़ जाती हैं।”
लोणार का यह बस अड्डा जहां हजारों यात्री रोजाना सफर करते हैं, अब अपराधियों के लिए आसान निशाना बन चुका है। यात्रियों की मांग है कि जल्द से जल्द सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त की जाए।
