Breaking NewsJalna

जालना में बिगड़ते माहौल पर चिंता, मुस्लिम समाज का शिष्टमंडल पुलिस अधिकारी से मिला – अमन-शांति कायम रखने की मांग

जालना/कादरी हुसैन

जालना शहर में पिछले कुछ दिनों से कानून-व्यवस्था और आपसी सद्भाव को चुनौती देने वाली घटनाओं के बीच गुरुवार शाम मुस्लिम समाज का एक शिष्टमंडल उपविभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) अनंत कुलकर्णी से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने शहर में शांति भंग करने की कोशिश कर रहे असामाजिक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की।

शिष्टमंडल की शिकायतें
प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) शहर जिलाध्यक्ष रशीद पहलवान, रजा अकादमी मराठवाड़ा अध्यक्ष जमील मौलाना, राज्य हज कमिटी सदस्य फिरोजलाला तांबोली, गुलाम महबूब और शेख वसीम सरदार सहित कई प्रमुख नागरिक शामिल थे। उन्होंने बताया कि बीते दो सप्ताह से कुछ तत्व जानबूझकर माहौल बिगाड़ने में जुटे हैं। भीड़ इकट्ठा कर पुलिस महकमे को गुमराह करने और समाजों में दरार डालने की कोशिश की जा रही है, जो पूरी तरह सुनियोजित प्रतीत होता है।

ईद-ए-मिलादुन्नबी झंडे का विवाद
शिष्टमंडल ने हाल ही में ईद-ए-मिलादुन्नबी के अवसर पर सामने आए विवाद का उल्लेख किया। प्रतिनिधियों ने बताया कि शहर के एक सरकारी खंभे पर त्योहार की खुशी के लिए झंडा लगाया गया था। यह न तो किसी निजी संपत्ति पर था और न ही किसी प्रतिमा या संवेदनशील स्थान पर। बावजूद इसके, कुछ लोगों ने गलत जानकारी देकर पुलिस थाने में भीड़ इकट्ठी की और शहर का माहौल खराब करने का प्रयास किया।

अमन-चैन कायम रखने की पहल की मांग
प्रतिनिधियों ने जोर देकर कहा कि जालना की पहचान गंगा-जमुनी तहजीब और आपसी भाईचारे से है। यहां हमेशा सभी समुदाय मिलजुलकर रहते आए हैं। उन्होंने मांग की कि प्रशासन सभी समाजों के जिम्मेदार लोगों की संयुक्त बैठक बुलाए, ताकि संवाद के जरिए गलतफहमियों को दूर किया जा सके। साथ ही, इस तरह की बैठकें नियमित अंतराल पर आयोजित करने का सुझाव भी दिया गया।

पुलिस का भरोसा
एसडीपीओ अनंत कुलकर्णी ने शिष्टमंडल को आश्वस्त किया कि पुलिस पूरी तरह सतर्क है और हाल की घटनाओं की विस्तृत रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को भेजी जाएगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि किसी भी समाज पर अन्याय नहीं होगा और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, समाज प्रतिनिधियों के सुझावों को गंभीरता से लेते हुए सकारात्मक पहल का आश्वासन भी दिया।

यह मुलाकात जालना शहर में अमन-चैन कायम रखने और गंगा-जमुनी तहजीब को मजबूती देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button