AurangabadBreaking NewsCrime News

औरंगाबाद: गौताला अभयारण्य में मिले युवक की सिरकटी लाश का प्रकरण उजागर, में दोस्त ही निकला हत्यारा

औरंगाबाद/प्रतिनिधि 

गौताला अभयारण्य में कुछ दिनों पहले सिरकटी लाश मिलने से पूरे औरंगाबाद जिले में सनसनी फैल गई थी। इस रहस्यमयी प्रकरण की गुत्थी आखिरकार पुलिस ने सुलझा ली है। जांच के बाद चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि मृतक का हत्यारा कोई और नहीं बल्कि उसका ही दोस्त निकला।

पुलिस के अनुसार मृत युवक और उसके दोस्त के बीच पैसों और आपसी रंजिश को लेकर विवाद हुआ था। विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी ने दोस्त की बेरहमी से हत्या कर दी और पहचान छिपाने के लिए उसका सिर धड़ से अलग कर गौताला अभयारण्य क्षेत्र में फेंक दिया। इस दिल दहला देने वाली वारदात ने स्थानीय नागरिकों में भय और आक्रोश पैदा कर दिया है।

हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस ने तकनीकी जांच, मोबाइल लोकेशन और गुप्तचर नेटवर्क का सहारा लिया। इसी आधार पर आरोपी को पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।

इस घटना ने दोस्ती और भरोसे के रिश्ते को शर्मसार कर दिया है। पुलिस आरोपी को अदालत में पेश कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button