Breaking NewsJalnaPolitics

आगामी स्थानीय स्वराज्य संस्था चुनाव को लेकर जालना जिला कांग्रेस कमेटी की आढावा बैठक

जालना/कादरी हुसैन

आगामी स्थानीय स्वराज्य संस्था चुनाव की तैयारियों के मद्देनज़र जालना जिला कांग्रेस कमेटी की आढावा बैठक मधुर बैंक्वेट हॉल, नई जालना में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजाभाऊ देशमुख ने की, जबकि नव नियुक्त जिला प्रभारी अशोक शिवाजीराव पाटील निलंगेकर और सांसद डॉ. कल्याणराव काळे प्रमुख उपस्थित रहे।

बैठक में पाँचों विधानसभा क्षेत्रों के नव नियुक्त निरीक्षक एड. सैयद अकरम, रविंद्र काळे, अशोक डोळस, गणेश राउत, समद पटेल सहित प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र राख, कल्याण दळे, बदर चाउस, वरिष्ठ पदाधिकारी अनवर बापू देशमुख, अविनाश चव्हाण और अन्य कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए।

जिला प्रभारी अशोक पाटील निलंगेकर ने पदाधिकारियों से कहा कि चुनाव जीतने के लिए संगठन को बूथ स्तर तक मज़बूत करना होगा और कांग्रेस की विचारधारा को गाँव-गाँव तक पहुँचाना होगा। वहीं सांसद डॉ. कल्याण काळे ने प्रभागवार शाखाओं की स्थापना और नियमित बैठकों पर जोर देते हुए भरोसा दिलाया कि वे पूरी ताक़त से पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ खड़े रहेंगे।

जिला अध्यक्ष राजाभाऊ देशमुख ने कहा कि आगामी चुनाव कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का भविष्य तय करने वाले हैं। इसलिए बूथ समितियों का गठन और संगठन की रचना ही प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने राहुल गांधी की ऐतिहासिक यात्रा का उल्लेख करते हुए युवाओं से अपील की कि वे देश की एकता और विकास के लिए कांग्रेस संगठन को मजबूत करें।

बैठक में एड. राम कुरहाड़े, पूर्व सभापति अब्दुल रऊफ, विजय चौधरी, संजय मुथा, आरिफ शेख, युवा जिलाध्यक्ष राहुल देशमुख, सेवा दल अध्यक्ष इब्राहिम शेख, महिला जिलाध्यक्ष सौ. नंदा पवार सहित सैकड़ों पदाधिकारी मौजूद रहे।

कार्यक्रम का संचालन शहर कांग्रेस अध्यक्ष अतिक खान ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button