औरंगाबाद: अतिवृष्टि-मेघफटने से किसानों की खड़ी फसलों का नुकसान – कांग्रेस ने जिलाधिकारी को तत्काल राहत की मांग का ज्ञापन सौंपा

औरंगाबाद/प्रतिनिधि
अतिवृष्टि और मेघफट की वजह से औरंगाबाद जिले के कई गांवों में किसानों और आम नागरिकों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है। सिल्लोड तालुका के देऊलगांव बाजार, घाटनांद्रा, केळगांव, अंबई, पैठण तालुका के कई गांव, कन्नड व गंगापुर तालुका के इलाके तथा खुल्ताबाद तालुका के सानव मांडकी, नवगांव, शेकटा, लोहेगांव, राहुलनगर सहित कई गांव पानी में डूब गए। किसानों की खड़ी फसलें बह गईं और घरों में पानी घुसने से नागरिकों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। अब तक सरकार और प्रशासन की ओर से कोई राहत नहीं पहुंची है।
इसी पृष्ठभूमि में आज अल्पसंख्यक जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। इसमें मांग की गई कि –
- बाढ़ग्रस्त नागरिकों के लिए तत्काल निवारा और भोजन की व्यवस्था की जाए।
- किसानों का पंचनामा करके तुरंत मुआवजा दिया जाए।
- शासन तत्काल राहत कार्य शुरू करे।
इस मौके पर अल्पसंख्यक जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष अनीस पटेल ने भावुक होकर कहा :
“हमारे किसान भाइयों की मेहनत से सींची गई फसलें इस बाढ़ में बह गई हैं। किसान अपने बच्चों के लिए अन्न पैदा करता है, लेकिन आज सवाल यह है कि ये बाढ़ग्रस्त किसान अपने बच्चों को क्या खिलाएंगे? सरकार को किसानों के आंसुओं का न्याय करना चाहिए और तत्काल मदद पहुंचानी चाहिए, यही हमारी आर्त विनती है।”
यह ज्ञापन महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जालना लोकसभा के लोकप्रिय सांसद डॉ. कल्याणराव काळे के मार्गदर्शन में, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष किरण पाटील डोणगावकर तथा शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शेख युसूफ भैय्या के निर्देशानुसार सौंपा गया।
इस अवसर पर महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव व सिल्लोड विधानसभा प्रभारी डॉ. जफर अहमद खान, अल्पसंख्यक जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष अनीस पटेल, अल्पसंख्यक शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोईन इनामदार, प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के महासचिव इंजि. इफ्तेखार शेख, माजी सभापति एड. एबालसिंग गील, शहर कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. अरुण शिरसाट, किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष महेंद्र रमंडवाल, शेख अथर, सय्यद फराज आबेदी, शाहिद खान, डॉ. सिकंदर शेख, डॉ. हाश्मी सैफुद्दीन, मोहसिन शेख, साजिद कुरेशी, नदीम सौदागर, सलमान खान, जसबीर सिंह सौदी, गौतम किसन नरवडे, मजाज खान, सय्यद युनूस, सलीम पटेल, इमरान शेख, जोस्पीच फ्रान्सिस, मैडम शेख जुल्फेकार समेत जिला व शहर अल्पसंख्यक विभाग के अनेक पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
