AurangabadBreaking NewsCrime News

औरंगाबाद: कामकाज की आड़ में लिपिक ने शिक्षिका का किया बलात्कार, शिकायत के बाद आरोपी फरार

औरंगाबाद/प्रतिनिधि 

औरंगाबाद में कामकाज के दौरान हुई पहचान के बाद 31 वर्षीय शिक्षिका पर ग्रामपंचायत लिपिक द्वारा पहले दुष्कर्म का प्रयास और फिर घर में घुसकर दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना के बाद पीड़िता की शिकायत पर चिकलठाणा थाने में मामला दर्ज किया गया, जबकि आरोपी फरार हो गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी का नाम रेवननाथ कारभारी शिंदे है, जो औरंगाबाद जिले के झाल्टा गांव की ग्रामपंचायत में लिपिक के पद पर कार्यरत है। वहीं पीड़िता 31 वर्षीय महिला एक स्कूल में शिक्षिका है।

पीड़िता द्वारा दर्ज शिकायत में कहा गया है कि नवंबर 2024 में आरोपी रेवननाथ ने शैक्षणिक कामकाज के बहाने महिला को ग्रामपंचायत कार्यालय बुलाया और वहां उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास किया। उस समय महिला ने किसी तरह खुद को बचा लिया। बदनामी के डर से उसने घटना की जानकारी किसी को नहीं दी।

इसके बाद 31 अगस्त 2025 को आरोपी को यह जानकारी मिली कि महिला घर पर अकेली है। उसी का फायदा उठाते हुए रेवननाथ उसके घर पहुंचा और जबरन दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं, उसने धमकी दी कि अगर महिला ने किसी को बताया तो वह उसे जान से मार डालेगा।

घटना के बाद हिम्मत जुटाकर महिला ने अपने भाई को आपबीती सुनाई। भाई ने तुरंत उसे चिकलठाणा पुलिस थाने ले जाकर शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने आरोपी रेवननाथ शिंदे के खिलाफ बलात्कार और धमकी देने के गंभीर मामले में अपराध दर्ज किया है।

मामला दर्ज होने की जानकारी मिलते ही आरोपी फरार हो गया। फिलहाल इस गंभीर प्रकरण की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक समाधान पवार कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button