छत्रपति शिवाजी महाराज राजस्व अभियानांतर्गत सेवा पखवाड़ा: 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक विशेष उपक्रम

जालना/कादरी हुसैन
राजस्व एवं वन विभाग, मंत्रालय मुंबई के निर्देशानुसार और शासन निर्णय के तहत, छत्रपति शिवाजी महाराज राजस्व अभियान के अंतर्गत 17 सितंबर 2025 से 2 अक्टूबर 2025 तक सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा। यह पखवाड़ा राष्ट्रनेता प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है।
यह अभियान तीन चरणों में संचालित होगा:
पहला चरण – पानंद सड़क अभियान
इस चरण में शिव पानंद सड़कों का सर्वेक्षण किया जाएगा। पानंद सड़कों की निस्तार पत्रक और वाजिब उल अर्ज की नोंद की जाएगी। “रास्ता अदालत” का आयोजन कर लंबित खेत सड़क प्रकरणों का निपटारा किया जाएगा। साथ ही खेत सड़कों की माप और सीमांकन की कार्यवाही की जाएगी।
दूसरा चरण – “सभी के लिए घर” उपक्रम
इस चरण में घर निर्माण के लिए पात्र लाभार्थियों को निर्बाध रूप से शासकीय भूमि का पट्टा वितरण किया जाएगा। निवास प्रयोजन हेतु उपयोगी शासकीय भूमि पर मौजूद अतिक्रमण को नियमानुसार वैध किया जाएगा। पात्र लाभार्थियों को पट्टे प्रदान कर उन्हें घर बनाने में सुविधा दी जाएगी।
तीसरा चरण – जिलाधिकारी स्तर पर “नवोन्मेषी उपक्रम”
स्थानीय परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए जिले में “लोकांसाठी सेवा सोहळा” अर्थात जनसेवा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके अंतर्गत प्रमुख उपक्रम होंगे:
- लोक अदालत का आयोजन कर अर्धन्यायिक प्रकरणों और राजस्व मंत्री तथा अन्य लंबित तक्रारों का निपटारा।
- “गांव तिथे श्मशानभूमि/दफनभूमि” संबंधी मामलों का समाधान।
- सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के तहत धान्य की सुचारू आपूर्ति, राशन कार्ड का वितरण और आधार लिंकिंग।
- “स्वामित्व योजना” के अंतर्गत संपत्ति पत्रिका वितरण और माप प्रकरणों का निपटारा।
- संगायो-इंगायो योजना के अंतर्गत वंचित लाभार्थियों तक योजना का लाभ पहुंचाना।
यह सेवा पखवाड़ा ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में जनता को सीधे लाभ पहुंचाने और शासन की योजनाओं की पहुँच सुनिश्चित करने का महत्वपूर्ण अवसर है। इसके माध्यम से शासन और प्रशासन नागरिकों के बीच समन्वय स्थापित करेंगे और जनसेवा को प्रभावी तरीके से कार्यान्वित किया जाएगा।
