AurangabadBreaking NewsCrime News

औरंगाबाद में BSC छात्र बना गैंगस्टर! तलवार लहराकर कॉलेज में मचाई दहशत, पुलिस ने दबोचा

औरंगाबाद/प्रतिनिधि 

पढ़ाई छोड़कर महंगी गाड़ियों और तलवार के शौक में डूबे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जयभवानीनगर निवासी प्रशांत राजेंद्र अवारे (उम्र 21) नामक इस युवक ने एमआईटी कॉलेज परिसर में तलवार लेकर दहशत मचाई थी। मंगलवार को सातारा पुलिस ने उसे पकड़ लिया और उसके पास से तलवार बरामद की।

तलवार हवा में घुमाता था
प्रशांत एमआईटी कॉलेज में हाथ में नंगी तलवार लेकर हवा में लहरा रहा था। यह गंभीर मामला सातारा पुलिस निरीक्षक कृष्णा शिंदे के ध्यान में आया। इसके बाद फौजदार गोविंद एकीलेवाले की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही प्रशांत भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया।

‘क्रेज़’ के नशे में तलवार चलाता था
प्रशांत ने बी.एस.सी. में दाखिला लिया था, लेकिन पढ़ाई छोड़कर वह सोशल मीडिया पर ‘क्रेज़’ दिखाने के चक्कर में लग गया। उसके पिता चालक हैं और मां गृहिणी। उसने अजमेर से तीन हजार रुपये में तलवार खरीदी थी। ‘युवा मंच’ नाम से खुद की एक संस्था बनाकर वह सोशल मीडिया पर तलवार के साथ वीडियो पोस्ट करता था। हाल ही में उसने चारपहिया गाड़ी पर बैठकर ‘मार्केट में क्रेज़ चाहिए’ गाना बजाते हुए शहर में जुलूस भी निकाला था। मगर पुलिस ने समय रहते उसकी हरकतों पर लगाम लगाकर उसे हवालात पहुंचा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button