औरंगाबाद: मराठवाड़ा मुक्तिसंग्राम दिन पर सीएम फडणवीस के भाषण के दौरान काले झंडे और नारेबाजी, दो कार्यकर्ता हिरासत में

औरंगाबाद/प्रतिनिधि
मराठवाड़ा मुक्तिसंग्राम दिन के सरकारी कार्यक्रम में उस समय हंगामा मच गया जब मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के भाषण के दौरान दो युवकों ने काले रुमाल दिखाते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों आंदोलकारियों को हिरासत में ले लिया। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम फडणवीस ने कहा – “मराठवाड़ा मुक्तिसंग्राम दिन पर नारेबाजी करने वालों को भगवान सद्बुद्धि दे।”
काले झंडे और जोरदार नारेबाजी
मुख्य शासकीय कार्यक्रम में ध्वजारोहण के बाद जैसे ही सीएम फडणवीस भाषण देने के लिए खड़े हुए, उसी वक्त राम पेरकर समेत कुछ कार्यकर्ताओं ने खड़े होकर सरकार विरोधी नारे लगाने शुरू किए। उन्होंने कहा – “ओबीसी पर अन्याय करने वाली सरकार का धिक्कार हो… डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की जय।” इसी दौरान उन्होंने काले झंडे भी दिखाए। मौके पर मौजूद पुलिस ने तुरंत उन्हें काबू में कर हिरासत में लिया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने दोबारा अपना भाषण शुरू किया और कहा कि “ऐसे कार्यक्रमों में सिर्फ प्रसिद्धि पाने के लिए कुछ लोग नारेबाजी करते हैं, यह उचित नहीं है और इस पर मैं ज्यादा बोलूंगा नहीं।”
मराठवाड़ा के सूखे पर मुख्यमंत्री की घोषणा
अपने भाषण में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मराठवाड़ा की सूखे की स्थिति पर भी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा – “मराठवाड़ा की पहचान सूखे से जुड़ गई है, लेकिन अब इसे अतीत बनाना होगा।” साथ ही किसानों को तुरंत राहत देने का आश्वासन दिया। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कृष्णा घाटी से मराठवाड़ा तक पानी लाया जाएगा और सांगली-कोल्हापुर का पानी उजनी तक पहुंचाया जाएगा।
