Breaking NewsPoliticsSillod

डोंगरगांव कब्रिस्तान विवाद सुलझा: विधायक अब्दुल सत्तार की पहल से अनशन समाप्त

सिल्लोड: (रिपोर्ट–करीम लाला) डोंगरगांव (ता. सिल्लोड) में पिछड़ा वर्ग समाज की कब्रिस्तान भूमि का सातबारा पर नाम दर्ज करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर मराठवाड़ा मुक्ति संग्राम दिवस पर उपविभागीय अधिकारी कार्यालय के सामने आमरण अनशन शुरू किया गया था। इस दौरान विधायक अब्दुल सत्तार ने अनशनकारियों से सकारात्मक चर्चा की। उपविभागीय अधिकारी लतीफ पठान और तहसीलदार सतीश सोनी की मौजूदगी में कार्रवाई का पत्र सौंपे जाने के बाद समाजबंधुओं ने अनशन समाप्त किया।

डोंगरगांव स्थित कब्रिस्तान भूमि के मुद्दे पर शासन स्तर पर कार्यवाही जारी है और आने वाले दिनों में यह प्रश्न सुलझा लिया जाएगा, ऐसा आश्वासन विधायक अब्दुल सत्तार ने दिया। इस आश्वासन को सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए अनशनकारियों ने आमरण अनशन वापस ले लिया। विधायक अब्दुल सत्तार ने इस सहयोग के लिए समाजबंधुओं का आभार व्यक्त किया।

ग्रामीणों के अनुसार, डोंगरगांव के सर्वे नं. 53, गट नं. 312, क्षेत्रफल 3 हेक्टेयर 35 आर भूमि पर पिछड़ा वर्ग समाज का पारंपरिक कब्रिस्तान है। लेकिन पिछले कुछ वर्षों से इसी समाज के कुछ लोगों ने इस जमीन पर कब्जा कर खेती की है। साथ ही अवैध खरीद-फरोख्त भी होने के आरोप लगाए गए हैं। इस वजह से समाज को अपने परंपरागत कब्रिस्तान में अंतिम संस्कार करने में कठिनाई आ रही थी और आए दिन सामाजिक तनाव की स्थिति पैदा हो रही थी।

सूत्रों के मुताबिक, उक्त भूमि पर फिलहाल खेती की गई है और अगले दो हफ्तों में फसल कटाई पूरी होगी। उसके बाद प्रशासनिक अधिकारी स्थल पर जाकर जमीन का कब्जा समाज को सौंपेंगे और नकल भी प्रदान करेंगे। कार्यवाही पूरी होने के बाद इस कब्रिस्तान भूमि के विकास के लिए विधायक निधि सहित अन्य स्रोतों से धन उपलब्ध कराया जाएगा, ऐसा आश्वासन भी विधायक अब्दुल सत्तार ने दिया।

इस अवसर पर उपविभागीय अधिकारी लतीफ पठान, तहसीलदार सतीश सोनी, पूर्व नगराध्यक्ष अब्दुल समीर, शिवसेना तालुका प्रमुख केशवराव तायडे, पूर्व सभापति रामदास पालोदकर, डोंगरगांव सरपंच निज़ाम पठान सहित राजू सरोदे, अंकुश सरोदे, प्रकाश दांडगे, प्रभाकर पारधे, साहेबराव दांडगे, नामदेव सरोदे, अशोक सरोदे, अंकुश दांडगे, अशोक दांडगे, भारत सरोदे, संदीप सरोदे, अनवर पठान, अहमद पठान, भागजी सागरे सहित बड़ी संख्या में समाजबंधु और ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button