Breaking NewsJalnaSports–Education–Health

जालना में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ

जालना/कादरी हुसैन

17 सितंबर 2025 को जिल्हास्तरीय स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ जिला स्त्री रुग्णालय, गांधी चमन परिसर में मा.आ. अर्जुन भाऊ खोतकर साहेब के हस्ते किया गया। इसी दिन प्रा. आ. केंद्र शेलगांव में मा. आ. नारायण कुचे साहेब के शुभ हस्ते इस अभियान की सुरुवात हुई।

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ्य को सुदृढ़ कर परिवार और समाज को स्वस्थ बनाना है। केंद्र व राज्य शासन के मार्गदर्शन में जिलेभर में यह उपक्रम चलाया जाएगा।

अभियान के तहत मधुमेह, कैंसर, रक्तचाप, क्षय रोग जैसी असंसर्गजन्य बीमारियों की जाँच, माता-शिशु स्वास्थ्य परीक्षण, रक्तदान शिविर, एनीमिया जाँच, दंत चिकित्सा, मानसिक स्वास्थ्य परामर्श, पोषण आहार मार्गदर्शन, मासिक धर्म स्वच्छता, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य शिक्षा, अंगदान प्रतिज्ञा, आयुष एवं योग शिविर, शालेय स्वास्थ्य परीक्षण, नेत्र परीक्षण तथा टेलीमेडिसिन जैसी सेवाएँ निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएँगी।

इस अवसर पर अधिकारियों ने नागरिकों से आह्वान किया कि परिवार का प्रत्येक मुखिया महिलाओं को स्वास्थ्य जाँच हेतु प्रोत्साहित करे। समय पर बीमारी का पता चलने से उपचार आसान होगा और मातृ मृत्यु दर में कमी लाई जा सकेगी।

कार्यक्रम में मा. श्रीमती पी.एम. मिन्नु (मुख्य कार्यकारी अधिकारी), मा. शिरीषकुमार बनसोडे (अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी), मा. राजपूत साहेब (उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी पंचायत), जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जयश्री भुसारे, जिला शल्य चिकित्सक डॉ. राजेंद्र पाटील सहित कई अधिकारी, जनप्रतिनिधि, महिला वर्ग और नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

आह्वान : हर महिला को नियमित स्वास्थ्य जाँच करानी चाहिए।

(डॉ. जयश्री भुसारे)
जिला स्वास्थ्य अधिकारी
जिला परिषद, जालना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button