Breaking NewsJalnaMaharashtra

ऑनलाइन आवेदन से मिलेगा ओबीसी महामंडल की योजनाओं का सीधा लाभ

जालना/कादरी हुसैन

महाराष्ट्र राज्य अन्य पिछड़ा वर्ग वित्त और विकास महामंडल द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ अब आसानी से ऑनलाइन प्राप्त किया जा सकता है। व्यक्तिगत ऋण ब्याज परतावा योजना, समूह ऋण योजना, शैक्षणिक ऋण ब्याज परतावा योजना और महिला स्वयंसिद्धि ब्याज परतावा योजना पूरी तरह से ऑनलाइन पद्धति से कार्यान्वित हैं। पात्र लाभार्थी आवश्यक दस्तावेजों सहित महामंडल की अधिकृत वेबसाइट www.msobcfdc.org पर आवेदन कर सकते हैं।

इसके अलावा बीज पूंजी योजना और प्रत्यक्ष ऋण योजना फिलहाल ऑफलाइन स्वरूप में उपलब्ध हैं। इच्छुक आवेदक इसके लिए जालना जिले के महामंडल कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं।

जिला प्रबंधक एस.एम. राठोड़ ने बताया कि योजनाओं से संबंधित अधिक जानकारी और मार्गदर्शन के लिए भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर सामाजिक न्याय भवन, जालना स्थित कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है। साथ ही नागरिकों के लिए दूरध्वनि क्रमांक 02482-223420 उपलब्ध है।

आह्वान : अन्य पिछड़ा वर्ग के पात्र नागरिक इन योजनाओं का लाभ उठाकर आर्थिक और शैक्षणिक प्रगति की दिशा में कदम बढ़ाएँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button