AurangabadBreaking NewsCrime News

औरंगाबाद में लव सेक्स और धोका: प्रेमी ने शादी से किया इन्कार तो युवती ट्रक के नीचे देने पहुंची जान 

औरंगाबाद/प्रतिनिधि 

सामाजिक कार्यक्रम में हुई पहचान के बाद एक युवती को प्रेमजाल में फँसाकर उसके साथ बार-बार शारीरिक संबंध बनाने और फिर शादी से इंकार करने का मामला सामने आया है। शादी की बात करने पर आरोपी के परिवार ने रिश्ते से इनकार कर दिया और युवती को मारपीट का सामना करना पड़ा। इस मानसिक तनाव से परेशान होकर युवती ने बीड बायपास रोड पर ट्रक के नीचे कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया, लेकिन सामाजिक कार्यकर्ताओं की सतर्कता से उसकी जान बच गई।

इस मामले में आरोपी प्रशांत मनोज राठौड़ (आयु 21 वर्ष, निवासी गणेश नगर, गारखेडा) के खिलाफ पुंडलिकनगर पुलिस थाने में अपराध दर्ज किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, 21 वर्षीय पूजा (काल्पनिक नाम) की पहचान आरोपी प्रशांत राठौड़ से एक सामाजिक कार्यक्रम में हुई थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत बढ़ी और प्रशांत ने उसे प्रेमजाल में फँसाया। शादी का झांसा देकर उसने युवती से शारीरिक संबंध बनाए और कई बार यह संबंध जारी रखा।

14 सितंबर को पूजा ने प्रशांत से शादी की बात की। इस पर उसने परिवार के विरोध का हवाला देते हुए शादी से साफ इनकार कर दिया। इसको लेकर दोनों में विवाद हुआ और बाद में आरोपी के परिजनों ने पूजा की पिटाई भी की।

इस पूरी घटना से तनावग्रस्त युवती 17 सितंबर की सुबह घर से निकलकर बीड बायपास रोड पर पहुँची और ट्रक के नीचे कूदने का प्रयास किया। तभी सामाजिक कार्यकर्ता दिव्या पाटिल और हरिभाऊ हिवाले ने समय रहते उसे रोका और विश्वास में लेकर पूरी जानकारी पूछी। युवती ने तब यह पूरा मामला बताया।

इसके बाद सामाजिक कार्यकर्ताओं ने दामिनी पथक और पुलिस को सूचना दी। फिलहाल आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button