Breaking NewsCrime NewsJalna

जालना–मंठा रोड पर लंका होटल में वेश्यावृत्ति रैकेट का भंडाफोड़ – होटल मालिक सहित 2 आरोपी गिरफ्तार, 6 महिलाएं मुक्त

जालना/कादरी हुसैन

जालना जिले के मंठा रोड स्थित रामनगर (सा.का.) में कुख्यात लंका होटल पर अनैतिक मानव तस्करी प्रतिबंधक कक्ष (AHTU) ने छापा मारकर वेश्यावृत्ति रैकेट का भंडाफोड़ किया। इस कार्रवाई में होटल मालिक प्रशांत जगताप और मैनेजर पांडुरंग विठ्ठल काजळकर को गिरफ्तार किया गया, जबकि वहां से 6 पीड़ित महिलाओं को मुक्त कराया गया।

कार्रवाई का विवरण
दिनांक 19 सितंबर 2025 को AHTU को विश्वसनीय मुखबिर से जानकारी मिली कि लंका होटल में बाहरी महिलाओं को बुलाकर वेश्यावृत्ति का धंधा चलाया जा रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक अजय कुमार बंसल के मार्गदर्शन और स्थानीक गुन्हे शाखा के निरीक्षक पंकज जाधव के नेतृत्व में टीम ने छापा मारा।

छापे में होटल मालिक प्रशांत जगताप, मैनेजर पांडुरंग काजळकर और ग्राहक सचिन देशमुख को रंगेहाथ पकड़ा गया। मौके से ₹31,092 नकद, मोबाइल फोन और आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई।

मामला दर्ज
सभी आरोपियों के खिलाफ मौजपुरी पुलिस स्टेशन में अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 की धारा 3, 4, 5 और 6 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

टीम और मार्गदर्शन
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अजय कुमार बंसल, अपर पुलिस अधीक्षक आयुष नोपाणी, उपविभागीय पुलिस अधिकारी परतूर आर.टी. रेंगे तथा पुलिस निरीक्षक पंकज जाधव के मार्गदर्शन में की गई।

ऑपरेशन में AHTU प्रभारी अधिकारी दीपाली शिंदे, पुलिस उपनिरीक्षक रविंद्र जोशी, संजय गवळी, पुलिस अमलदार कृष्णा देठे, महिला पुलिस अमलदार पुष्पा खरटमल, संगिता चव्हाण, आरती साबळे, रेणुका राठोड और चालक पुलिस अमलदार संजय कुलकर्णी ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button