Breaking NewsMaharashtra

सांगोला में दर्दनाक हादसा: झरने में बहे दो मासूम, दोनों की मौत, शव बरामद, गांव में मातम 

सोलापुर/प्रतिनिधि 

जिले के सांगोला तहसील में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। महिम गांव के पास कपड़े धोने गए दो मासूम बच्चे तेज बहाव में झरने में बह गए। हादसे के बाद ग्रामीणों की मदद से बच्चों की खोज शुरू की गई। प्रशासन भी मौके पर पहुंचा। कुछ देर बाद दोनों बच्चों के शव बरामद कर लिए गए।

मिली जानकारी के अनुसार, श्रीधर किरण ऐवळे (15) और सोमनाथ विठ्ठल ऐवळे (13) नामक दोनों बच्चे अपनी मां और परिवार के साथ कपड़े धोने झरने के किनारे गए थे। तभी अचानक पानी के तेज बहाव में दोनों मासूम बह गए।

हादसे के बाद गांव के लोग बड़ी संख्या में झरने के किनारे इकट्ठा हुए और खोजबीन शुरू की। प्रशासन ने भी तुरंत मोर्चा संभाला और पंढरपुर से NDRF की बोट बुलाई गई। हालांकि, तब तक दोनों मासूमों के शव बरामद हो चुके थे।

इस घटना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button