Breaking NewsJalnaPolitics

धनगड़ समाज को ST प्रवर्ग में शामिल करने की मांग को मिला कांग्रेस का समर्थन; सांसद डॉ. कल्याण काळे सोमवार को पहुंचेंगे आंदोलन स्थल पर

जालना/कादरी हुसैन

धनगड़ समाज को अनुसूचित जनजाति (ST) प्रवर्ग में शामिल करने की लंबे समय से चली आ रही मांग को अब और मजबूती मिल रही है। जालना में समाज के नेतृत्व में 17 सितंबर 2025 से श्री दीपक बोहाडे आमरण अनशन पर बैठे हैं। इस आंदोलन को कांग्रेस पार्टी और जालना जिले के सांसद डॉ. कल्याणराव काळे का समर्थन प्राप्त हुआ है।

भारी वर्षा से किसानों की स्थिती का आढावा लेने के कारण डॉ. काळे स्वयं आंदोलन स्थल पर उपस्थित नहीं हो सके, लेकिन उनकी ओर से कांग्रेस पदाधिकारी प्रतिनिधिमंडल ने जाकर समर्थन पत्र सौंपा। इसमें श्री भाऊसाहेब बापू काळे, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्री राजेंद्र राख, जालना शहराध्यक्ष श्री अतीक भाई खान, जालना तालुकाध्यक्ष श्री कृष्णा पा. पडुळ, बदनापूर तालुकाध्यक्ष श्री लक्ष्मण मसलेकर, मंठा तालुकाध्यक्ष श्री नीलकंठ वायाळ, परतूर तालुकाध्यक्ष श्री बाबासाहेब आकात, परतूर शहराध्यक्ष श्री गणेश कुलकर्णी, अंबड तालुकाध्यक्ष श्री कल्याण तारडे, जालना पंचायत समिति के उपसभापति श्री सोपान तिरुखे, श्री ज्ञानदेव इंगोले और श्री राम सिरसाठ शामिल रहे।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए श्री भाऊसाहेब काळे ने कहा कि – “शासन ने पहली ही मंत्रिमंडल बैठक में धनगड़ समाज को ST आरक्षण देने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक ठोस निर्णय सामने नहीं आया। समाज की शैक्षणिक, सामाजिक और आर्थिक प्रगति के लिए तत्काल न्याय मिलना चाहिए।”

उन्होंने जोर देकर कहा कि राज्य सरकार को अब और विलंब न करते हुए तुरंत सकारात्मक कदम उठाना चाहिए। कांग्रेस पार्टी धनगड़ समाज की इस न्यायोचित मांग के साथ मजबूती से खड़ी है और समाज के हित में शीघ्र निर्णय की अपेक्षा करती है।

सांसद डॉ. कल्याण काळे सोमवार को व्यक्तिगत रूप से आंदोलन स्थल पर पहुंचकर समाज को समर्थन और मार्गदर्शन देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button