शिक्षा क्षेत्र में सेवानिवृत्त 66 वर्षीय सौ मंगला राठोड को मिला सम्मान

औरंगाबाद/प्रतिनिधि
शिक्षा क्षेत्र में लंबी सेवा देने वाली 66 वर्षीय सौ मंगला राठोड को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। ब्राह्मण महिला मंच की अध्यक्ष सौ विजया कुलकर्णी और सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रमुख सौ जया काले ने सौ मंगला राठोड को ट्रॉफी और प्रमाणपत्र प्रदान किया।
सौ जया काले ने कहा कि मंगला मैडम ने शिक्षा क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवा दी है और उनका सामाजिक कार्य भी सराहनीय है। उनके योगदान और सक्रिय भागीदारी को देखते हुए उन्हें यह सम्मान दिया गया।
वृद्धावस्था के बावजूद सौ मंगला राठोड हर कार्यक्रम में पूरी सक्रियता के साथ उपस्थित रहती हैं, सभी के साथ घुलमिल जाती हैं और हमेशा सकारात्मक ऊर्जा फैलाती हैं। सौ जया काले ने कहा कि उनके इस योगदान और सक्रियता को देखकर उन्हें ट्रॉफी और प्रमाणपत्र प्रदान करना अनिवार्य लगा।
सौ मंगला राठोड ने इस सम्मान को पाकर खुशी व्यक्त की और सभी का आभार माना।
