गांधी नगर-पित्ती नगर की कचरा कुंडी से नागरिक परेशान, ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस ने दी आंदोलन की चेतावनी

जालना/कादरी हुसैन
गांधी नगर और पित्ती नगर क्षेत्र में फैली गंदगी और अनधिकृत कचरा कुंडी को लेकर नागरिकों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इसी संदर्भ में ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस, जालना शाखा ने महानगरपालिका आयुक्त को निवेदन सौंपकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
निवेदन में बताया गया कि कई वर्षों से इन क्षेत्रों में कचरा कुंडी बन चुकी है, जहाँ लगातार कचरा फेंके जाने से दुर्गंध और गंदगी फैल रही है। बरसात के दिनों में स्थिति और भी गंभीर हो गई है, क्योंकि सड़ा हुआ कचरा बीमारियों का खतरा बढ़ा रहा है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि कई बार शिकायतों के बावजूद सफाई व्यवस्था ठप पड़ी है और महीनों से कचरा गाड़ी भी क्षेत्र में नहीं आई।
संस्था से जुड़े समाजसेवक शहेबाज रहीम अंसारी ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही सफाई नहीं की गई और कचरा कुंडी नहीं हटाई गई, तो क्षेत्रवासी मजबूर होकर महानगरपालिका कार्यालय के सामने उपोषण आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में किसी भी अप्रिय घटना की जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
इस निवेदन पर शहेबाज रहीम अंसारी, शेख तहेर, साख्खूप जावेद, आखि रशीद और रोश्च रफीक सहित अन्य नागरिकों ने हस्ताक्षर किए।
