जालना जिले में येलो अलर्ट: तेज हवा और बारिश का खतरा, प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी

जालना/कादरी हुसैन
क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र, मुंबई ने 22 से 24 सितंबर 2025 तक जालना जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इस अवधि में जिले के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ आंधी, 30 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार वाली तेज हवाएं और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं, 25 और 26 सितंबर को हल्की बारिश की संभावना व्यक्त की गई है।
जिला प्रशासन ने नागरिकों को सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा है कि गरज-चमक या बिजली गिरते समय खुले मैदान, पेड़, बिजली के खंभे, ट्रांसफॉर्मर या लोहे की वस्तुओं के पास न खड़े हों। आंधी-तूफान के दौरान किसी भी विद्युत उपकरण का उपयोग करने से बचें और खतरनाक स्थानों पर सेल्फी लेने से परहेज करें। प्रशासन ने सलाह दी कि बिजली गिरने की स्थिति में व्यक्ति तुरंत सुरक्षित पोज़िशन लेकर घुटनों के बल बैठ जाए, कान ढक ले और सिर को घुटनों के बीच रखते हुए जमीन से कम से कम संपर्क बनाए।
किसानों से अपील की गई है कि वे अपनी उपज और पशुओं को सुरक्षित स्थान पर ले जाएं, ताकि बारिश या ओलावृष्टि से नुकसान से बचा जा सके। मंडी में रखी फसल और कृषि उपकरणों की भी सुरक्षा करने का निर्देश दिया गया है।
आपात स्थिति में नागरिक जिला नियंत्रण कक्ष (02482-223132), जिलाधिकारी कार्यालय, नजदीकी तहसील कार्यालय या पुलिस स्टेशन से तुरंत संपर्क कर सकते हैं। यह जानकारी उपजिलाधिकारी और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गणेश महाडिक ने दी।
