मराठवाड़े पर आसमानी आफ़त! अगले तीन दिन बरसेगा कहर, रेड अलर्ट जारी

औरंगाबाद / प्रतिनिधि
मराठवाड़े पर आसमान से आफ़त टूटने वाली है। भारतीय मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए कहा है कि 26, 27 और 28 सितंबर को यहां भारी से भारी बारिश हो सकती है। पूरे मराठवाड़े के सभी जिलों के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी कर दिया गया है।
मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र का सीधा असर राज्य पर पड़ेगा और अगले तीन दिन तक मूसलधार बारिश थमने का नाम नहीं लेगी।
अब तक मराठवाड़े में 746 मिमी बारिश दर्ज हो चुकी है, जो औसत से 24% ज्यादा है। लगातार हो रही बरसात ने किसानों की खरीफ की फसलों को बर्बादी के कगार पर ला दिया है।
सबसे खतरनाक बात यह है कि अगर बारिश का जोर बढ़ा तो नदियां-नाले उफान पर आ जाएंगे और बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं। प्रशासन ने आपदा प्रबंधन टीमों को सतर्क कर दिया है और नागरिकों से अपील की है कि:
- अनावश्यक यात्रा से बचें
- नदियों और नालों के किनारे न जाएं
- स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का सख्ती से पालन करें
अगले तीन दिन मराठवाड़े के लिए कठिन परीक्षा साबित हो सकते हैं। हालात बिगड़े तो जनजीवन अस्त-व्यस्त हो सकता है।
