गोलेगांव बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आई जमीयत उलेमा-ए-हिंद
तुम्हारे में सबसे अच्छा वही है जो लोगों को फायदा पहुँचाए।" – पैग़ंबर मोहम्मद ﷺ

आष्टी/प्रतिनिधि
जमीयत उलेमा-ए-हिंद आष्टी और सर्कल की ओर से गोलेगांव बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री उपलब्ध कराई गई। संस्था द्वारा अन्न, खिचड़ी, फल और बिस्कुट का वितरण किया गया।
जमीयत के अधिकारी स्वयं गाँव के बाढ़ पीड़ित परिवारों के घर-घर जाकर मदद पहुँचा रहे थे। जब पूरा गाँव पानी में डूबा हुआ था, जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था और खाने-पीने की चीज़ें उपलब्ध नहीं थीं, तब जमीयत उलेमा-ए-हिंद आष्टी और सर्कल ने आगे आकर ज़रूरतमंदों तक भोजन और पानी पहुँचाया। इस मानवता भरे कदम के लिए गाँव के लोगों ने जमीयत का आभार व्यक्त किया और उन्हें दुआएँ दीं।
इस राहत कार्य में जमीयत उलेमा-ए-हिंद आष्टी और सर्कल के अध्यक्ष मुफ्ती अलीम कुरैशी, उपाध्यक्ष सादिक भाई कुरैशी, महासचिव मौलाना अलीम बागवान, सचिव मौलाना आदिल साहब, लुकमान भाई, जमीयत उलेमा-ए-हिंद गोलेगांव के अध्यक्ष गनी भाई, हाफिज शकील, हाजी अब्दुल्ला साहब, मास्टर सत्तार, चांद पाशा भाई समेत कई पदाधिकारी सक्रिय रूप से मौजूद रहे।
