सांसद डॉ. कल्याण काळे ने कीचड़ पार कर किसानों से की मुलाकात, अतिवृष्टि प्रभावित गांवों का दौरा

जालना/कादरी हुसैन
जालना जिले में लगातार हुई अतिवृष्टि से किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुँचा है। हालात का जायज़ा लेने के लिए जालना लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ. कल्याण काळे ने बुधवार, 24 सितंबर 2025 को बदनापुर, अंबड और जालना तालुकों के बाढ़ग्रस्त और अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया।
किसानों तक पहुँचने के लिए सांसद काळे को कीचड़ से रास्ता बनाकर खेतों तक जाना पड़ा। वहाँ उन्होंने नुकसानग्रस्त फसलों को देखा और प्रभावित किसानों से सीधे संवाद साधा।
डॉ. काळे ने बदनापुर तालुका के तळणी, वाकूळणी, अंबड तालुका के मठ जलगांव, बनटाकळी और जालना तालुका के गोलापांगरी सहित कई गाँवों का दौरा कर प्रभावित खेतों का निरीक्षण किया। उन्होंने राजस्व विभाग को निर्देश दिए कि किसानों के नुकसान का तात्कालिक पंचनामा कर उन्हें तुरंत राहत उपलब्ध कराई जाए।
सांसद ने कहा कि अतिवृष्टि से किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया है। ऐसे में सरकार को चाहिए कि वह तुरंत आर्थिक मदद और ठोस राहत उपाय लागू करे, ताकि किसान संकट से बाहर निकल सकें।
इस दौरे में कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजाभाऊ देशमुख, राजेन राख, लक्ष्मण म्हसलेकर, जयप्रकाश चव्हाण, राष्ट्रवादी कांग्रेस के राम सिरसाठ, भानुदास घुगे, कल्याण तारडे, दिनेश काकडे, बप्पासाहेब डोखळे, हनुमान धांडे, रामेश्वर फंड, जयसिंग राजपूत, सुभाष काटकर, विनायक आबा कोळकर, सुदाम काळे, तुकाराम संत, बंडु पागिरे, कृष्णा पाटील पडुळ, सोपान तिरूखे, माऊली इंगोले समेत बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।
डॉ. काळे ने स्पष्ट किया कि प्रभावित किसानों को तुरंत मुआवजा और सरकारी सहायता मिलना ज़रूरी है, ताकि वे आने वाले सीजन के लिए खेती कर सकें।
