सिरतुन-नबी की शिक्षाओं का पालन करने से दुनिया और आख़िरत दोनों में सफलता मिलेगी: मौलाना हारून देशमुख
नेशनल उर्दू स्कूल में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम सम्पन्न

भोकरदन / करीम लाला
सिरतुन-नबी की शिक्षाओं को जीवन में अपनाने से इंसान का जीवन और परलोक दोनों सफल होते हैं। यह बात मौलाना हारून देशमुख ने बुधवार को नेशनल उर्दू प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित जलसा-ए-सिरतुन-नबी व पुरस्कार वितरण समारोह में कही।
इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में हाफिज शेख शफी, मुफ्ती शेख खालिद, मुफ्ती मोईज़, हाफिज नविद कुरैशी, मौलाना फिरोज, हाफिज अब्दुल अलीम, हाफिज रियाज, हाफिज अंसार, हाफिज रिहान, मौलाना जमी़ल, मौलाना इमरान इशाती, मौलाना मुजीब, हाफिज मुजाहिद, हाफिज उमर, हाफिज इमरान, हाफिज असलम, मौलाना जमी़ल और सैय्यद जमी़ल उपस्थित थे।
हाल ही में विद्यालय में “सिरतुन-नबी” विषय पर नात और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें तीन समूहों के अंतर्गत 100 विद्यार्थियों ने भाग लिया। बुधवार को इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में तीन श्रेणियाँ थीं –
- प्राथमिक (कक्षा 5वीं से 7वीं)
- माध्यमिक (कक्षा 8वीं से 10वीं)
- उच्च माध्यमिक (कक्षा 11वीं से 12वीं)
पुरस्कार विजेता विद्यार्थी
प्राथमिक विभाग से बेग फातिमा अख्तर, शेख मेहक कय्यूम, खान अबुहुरैरा नासिर, शेख राबिया उस्मान, शेख इंशाराह अनीस और कुरैशी आलिया अयाज़।
माध्यमिक विभाग से काज़ी हानिया सगीर, पठान मुसाविरा जाकिर, कुरैशी सना फिरदौस इकबाल, शेख फराज शफीक, पठान उमेमा खुलूद साहिब खान और सैय्यद तलत हाफिज।
उच्च माध्यमिक विभाग से सिद्दीकी अलीजा नफीसुद्दीन, पठान अक्सा इरम वसीम, शेख जोया आसिफ, शेख मिसबाह नजीम, शेख मेहरीन शफीक और खान आशना अहमद।
कार्यक्रम की सफलता के लिए प्राथमिक विभाग के मुख्याध्यापक शेख इरफान, माध्यमिक विभाग के मुख्याध्यापक शेख जाफर, शिक्षक अनीस पठान, शेख नईम, शेख वाजिद, सैय्यद यूसुफ, शेख इदरीस, अबरार देशमुख, पठान अंसार, मुख्तार कुरैशी, शिक्षिकाएँ शेख इरम, शाह शजल, पठान बुशरा और रेशमा सिद्दीकी ने विशेष योगदान दिया।
मौलाना हारून देशमुख की दुआ के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
