कन्नड़ तहसील में प्राकृतिक आपदा को लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक, किसानों के लिए तात्कालिक राहत और पुनर्वसन उपायों पर चर्चा

कन्नड़ / अशरफ़ अली
कन्नड़ तहसील कार्यालय में जिले के पालकमंत्री संजय शिरसाठ और कन्नड़ तालुका की लोकप्रिय विधायक सौ. संजना जाधव की उपस्थिति में प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में तहसील क्षेत्र में अतिवृष्टि और अन्य आपदाओं से प्रभावित किसानों की स्थिति पर विस्तृत चर्चा की गई।
इस अवसर पर किसानों को हुए नुकसान का अहवाल प्रस्तुत किया गया, जिसमें फसलों की हानि, घरों को हुए नुकसान तथा अन्य समस्या का आकलन किया गया। पालकमंत्री संजय शिरसाठ ने अधिकारियों को तुरंत पंचनामे पूर्ण कर प्रभावित किसानों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। साथ ही पुनर्वसन कार्यों को गति देने और योजनाबद्ध ढंग से आगे बढ़ाने पर जोर दिया।

बैठक में जिलाधिकारी स्वामी, उपविभागीय अधिकारी गोरडे, तहसीलदार कडवकर सहित संबंधित प्रशासनिक विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति की जानकारी साझा करते हुए किसानों को समयबद्ध मदद दिलाने का आश्वासन दिया।
यह बैठक किसानों के लिए राहत और पुनर्वसन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
