लोणार में सेवानिवृत्त शिक्षकों और कर्मचारियों का सम्मान समारोह उत्साहपूर्वक संपन्न

लोणार / फिरदोस खान पठान
लोणार नगर परिषद के पूर्व नगरसेवक एवं बांधकाम सभापति तथा कांग्रेस पार्टी के सक्रिय नेता मोहम्मद तौफीक हाजी अब्दुल लतीफ कुरेशी के निवासस्थान पर इंदिरा गांधी जूनियर कॉलेज, लोणार के सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों और कर्मचारियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
इस अवसर पर प्राध्यापक इलाही बख्श शेख मदार, प्रा. अब्दुल ताहेर अब्दुल सत्तार, प्रयोगशाला सहायक सगीर अहमद शेख अहमद, चपरासी असलम खान युसुफ खान और नगर परिषद लोणार के लिपिक शेख ताहेर शेख गनी कुरेशी का शाल, श्रीफल और पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया गया।
समारोह में सामाजिक कार्यकर्ता जावेद कुरेशी, शेख मोईन शेख बशीर कुरेशी, शेख अफसर शरीफ कुरेशी (शिवना), रिसोड के सादिक खान असलम खान, युवा कांग्रेस के पूर्व शहराध्यक्ष मोहम्मद तौसीफ तौफीक कुरेशी और NSUI छात्र कांग्रेस बुलढाणा जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद आकिब तौफीक कुरेशी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
तौफीक कुरेशी ने अपने संबोधन में सेवानिवृत्त शिक्षकों और कर्मचारियों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि समाजसेवा के साथ-साथ शैक्षणिक क्षेत्र में दिए गए उनके योगदान से समाज को दिशा मिली है। उनके कार्यों को याद करते हुए भावी पीढ़ी प्रेरणा लेगी।
कार्यक्रम का प्रस्ताविक भाषण मोहम्मद आकिब तौफीक कुरेशी ने किया, जबकि संचालन और आभार प्रदर्शन शेख जावेद कुरेशी उर्फ़ जेडी ने किया।
