Breaking NewsBuldhana

पुणे–वाशीम मार्ग से लोणार होकर शुरू हुई एकमात्र रात्रि बस सेवा, दस साल की मांग पूरी

लोणार/फिरदोस खान पठान

जागतिक धरोहर स्थल लोणार से पुणे के लिए सीधी रात्रि बस सेवा उपलब्ध न होने से अब तक यात्रियों, छात्रों, मरीजों, पर्यटकों और कामगारों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही थी। उन्हें या तो बस बदलनी पड़ती थी या फिर निजी ट्रैवल्स से ज्यादा किराया देकर यात्रा करनी पड़ती थी।

अब पुणे (शिवाजीनगर) डिपो की पुणे–वाशीम रात्रि बस सेवा को लोणार और रिसोड मार्ग से शुरू करने का निर्णय लिया गया है। यह निर्णय विभाग नियंत्रक अरुण सिया, विभागीय परिवहन अधिकारी कमलेश धनराले और शिवाजीनगर आगार प्रबंधक संजय वाडवे ने यात्रियों की लंबे समय से चली आ रही मांग को ध्यान में रखते हुए लिया। 25 सितंबर 2025 से इस बस सेवा की शुरुआत की गई, जिससे यात्रियों को दस साल पुरानी मांग पूरी होने पर बड़ी राहत मिली है।

यह बस पुणे (नया शिवाजीनगर) बसस्थानक से शाम 5 बजे रवाना होकर हडसपर, चंदननगर-हडसपर बायपास, शिरुर, नगर, छत्रपती संभाजीनगर, जालना, नाव्हा, सिंदखेडराजा, दुसरबीड, बिबी, सुलतानपुर, लोणार और रिसोड होते हुए वाशीम सुबह 6 बजे पहुंचेगी। वहीं वापसी यात्रा वाशीम से शाम 6 बजे शुरू होकर रिसोड (7 बजे), लोणार (8 बजे) से गुजरते हुए पुणे सुबह 5:30 बजे पहुंचेगी।

यह एकमात्र रात्रि बस सेवा यात्रियों के लिए ऑनलाइन आरक्षण प्रणाली में भी उपलब्ध कराई गई है। इसे नियमित रूप से इस मार्ग पर चलाने का निर्णय लिया गया है।

यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रवासी संघटना के अध्यक्ष उस्मान शेख, सचिव भागवत खरात और उपाध्यक्ष अशोक काटकर ने यात्रियों से इस नई “लालपरी” बस सेवा का लाभ उठाने की अपील की। साथ ही, यात्रियों की ओर से राज्य परिवहन महामंडल के अधिकारियों और कर्मचारियों का आभार भी व्यक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button