भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कांग्रेस पदाधिकारी से मारपीट और जबरन साड़ी पहनाने के विरोध में कांग्रेस का पुलिस आयुक्त को निवेदन

औरंगाबाद/प्रतिनिधि
महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष हर्षवर्धन दादा सपकाळ के निर्देशानुसार शहर जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष शेख युसूफ के नेतृत्व में कांग्रेस पदाधिकारियों ने पुलिस आयुक्त प्रवीण पवार को निवेदन सौंपा।

निवेदन में कहा गया कि कल्याण शहर के वरिष्ठ कांग्रेस पदाधिकारी प्रकाश मामा पगारे ने फेसबुक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोध में एक पोस्ट साझा की थी। इसी कारण भाजपा के गुंड प्रवृत्ति वाले कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला कर मारपीट की और जबरन साड़ी पहनाकर उनका अपमान किया। कांग्रेस पदाधिकारियों ने मांग की कि इस गुंडागर्दी में शामिल भाजपा कार्यकर्ताओं पर तत्काल मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए।
इस अवसर पर महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमिटी के सरचिटणीस डॉ. जाफर अहमद खान, अल्पसंख्यक जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष अनिस पटेल, अल्पसंख्यक शहर जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष मोईन इनामदार, बबन दिंडोरे पाटील, शेख कैसर बाबा, शेख अथर, सय्यद फराज आबेदी, मजाज खान, विशाल बनस्वाल, अनिता भंडारी, अरुणा लांडगे, परवीन देशमुख सहित कांग्रेस कमिटी के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
