इनामदार/मुतवल्ली को अतिवृष्टि राहत सहायता में शामिल किया जाए – ऑल इंडिया मुतवल्ली इनामदार ऑर्गनाइजेशन की मांग

जालना/कादरी हुसैन
ऑल इंडिया मुतवल्ली इनामदार ऑर्गनाइजेशन ने महाराष्ट्र राज्य वक्फ बोर्ड से मांग की है कि इनामदार/मुतवल्ली किसानों को भी अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों की तरह आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। इस संबंध में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष क़ाज़ी अमजद मक़दूम मोहियुद्दीन फारूक़ी ने वक्फ बोर्ड अध्यक्ष समीर काजी और मुख्य कार्यकारी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि महाराष्ट्र में बड़ी संख्या में इनामी ज़मीनें हैं, जिनकी खेती इनामदार/मुतवल्ली पीढ़ियों से करते आ रहे हैं। इन्हीं पैसों से वे वक्फ संस्थाओं की सेवा, वक्फ बोर्ड को अंशदान और परिवार का पालन-पोषण करते हैं। इस वर्ष हुई भारी अतिवृष्टि ने फसलों को व्यापक नुकसान पहुंचाया है। सरकार ने किसानों के लिए आर्थिक पैकेज की घोषणा की, लेकिन अब तक इनामदार/मुतवल्ली इस सहायता से वंचित हैं। प्रशासन का तर्क है कि इनाम/वक्फ ज़मीनधारक किसानों को पात्र किसान की श्रेणी में शामिल नहीं किया जाता।

संगठन ने इस नीति को अन्यायपूर्ण ठहराते हुए कहा कि इनामदार/मुतवल्ली भी प्रत्यक्ष रूप से खेती पर निर्भर हैं, इसलिए उन्हें भी प्राकृतिक आपदाओं में राहत का अधिकार है। संगठन ने वक्फ बोर्ड से मांग की कि इस मुद्दे पर राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजकर इनामदार/मुतवल्ली किसानों को राहत सहायता दिलाने की पहल की जाए।
इस अवसर पर संगठन के उपाध्यक्ष इलियासोद्दीन ख़तीब, सचिव अज़ीम मंसबदार, इमरान शहा और साद मुजाहिद हाशमी समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
