AurangabadBreaking NewsCrime News

औरंगाबाद में नकली पुलिसकर्मी बनकर लूट – बुजुर्ग महिलाओं से 3 लाख के गहने उड़ाए!

औरंगाबाद/प्रतिनिधि 

उस्मानपुरा इलाके में भाजीपाला लेने आई महिलाओं को ठग बनकर आए नकली पुलिसकर्मियों ने निशाना बनाया। शुक्रवार (26 सितंबर) को हुई इस घटना में ठगों ने 65 वर्षीय महिला मीना प्रदीप सोनी (निवासी – कोकणवाडी) और भारती शंकर राठोड़ से करीब 2 लाख 92 हजार रुपये के सोने के गहने लूट लिए।

पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार, मीना सोनी सब्जी खरीदने उस्मानपुरा इलाके में आई थीं। गोपाल टी के पास भाजप कार्यालय के सामने स्कूटी खड़ी कर जब वे पैदल चल रही थीं, तभी दो लोग उनके पास आए और कहा कि “पदमपुरा में हत्या हुई है, हम पुलिस वाले हैं, तुरंत गहने निकालकर बैग में रखो।” इस पर भरोसा कर मीना सोनी ने अपने गहने बैग में रखे। तभी ठगों ने हाथ की सफाई से करीब तीन तोले सोना लेकर चंपत हो गए।

इसी दौरान, भारती शंकर राठोड़ को भी उन्होंने डराकर गले का गंठण और हाथ के गहने उतरवाए। शोर मचाने से पहले ही आरोपी फरार हो गए।

इस वारदात की जानकारी मिलते ही वेदांतनगर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया। सहायक पुलिस आयुक्त संपत शिंदे और पुलिस निरीक्षक प्रवीणा यादव ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की।

शहर में लगातार ऐसे नकली पुलिसकर्मी वृद्ध महिलाओं को निशाना बना रहे हैं। त्योहार के दिनों में दिनदहाड़े हुई इस घटना से नागरिकों में दहशत फैल गई है। पुलिस इन आरोपियों की तलाश में जुटी है, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है। इससे कानून-व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं और महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा गंभीर बन गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button