जालना जिला अस्पताल में “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान” का आयोजन, महिलाओं के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर 30 सितम्बर को

जालना/कादरी हुसैन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस उपलक्ष्य में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक देशभर में चल रहे “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान” के अंतर्गत जिला अस्पताल जालना में विविध स्वास्थ्य सेवाओं और जनजागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
इस अभियान में महिलाओं के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देते हुए रक्तचाप, मधुमेह, नेत्र, दंत, स्तन एवं गर्भाशय कैंसर, क्षयरोग, सिकलसेल और रक्ताल्पता जैसी बीमारियों की निःशुल्क जांच की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इसके साथ ही टीकाकरण, परामर्श, स्थानीय आहार प्रोत्साहन, मासिक धर्म स्वच्छता, टेक होम राशन वितरण, माता एवं बाल सुरक्षा कार्ड तथा आयुष्मान वंदना कार्ड का वितरण भी किया जा रहा है।
महिलाओं में जागरूकता बढ़ाने के लिए रक्तदान और अंगदान पंजीकरण सहित निक्षय मित्र स्वयंसेवक नोंदणी जैसे सामाजिक उपक्रम भी इस अभियान का हिस्सा हैं।
अतिरिक्त जिला शल्य चिकित्सक डॉ. राजेंद्र गाडेकर ने जिले की सभी महिलाओं से अपील की है कि वे इस अवसर का लाभ उठाएँ और विशेष रूप से 30 सितम्बर 2025 को जिला अस्पताल जालना में आयोजित मेगा स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित होकर योजनाओं का अधिकतम लाभ प्राप्त करें।
👉 इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ्य को सुदृढ़ करना और परिवार को सशक्त बनाना है, ताकि समाज में स्वस्थ्य एवं जागरूक जीवनशैली को बढ़ावा दिया जा सके।
