औरंगाबाद में चंदन माफिया पर पुलिस का शिकंजा – 10 लाख का माल जब्त, 5 तस्कर गिरफ्तार

औरंगाबाद/प्रतिनिधि
औरंगाबाद ग्रामीण पुलिस ने स्थानीय अपराध शाखा (एलसीबी) की विशेष टीम की मदद से चंदन की तस्करी करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में पाँच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि लगभग 10 लाख रुपये का माल जब्त किया गया है।
गुप्त जानकारी पर कार्रवाई
एलसीबी की टीम को सूचना मिली थी कि कुछ लोग पाचोड़ रोड से स्कोडा कार के जरिए अवैध रूप से चंदन की तस्करी करने वाले हैं। इस जानकारी पर पुलिस निरीक्षक विजयसिंह राजपूत ने तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया। पुलिस अधीक्षक डॉ. विनायकुमार एम. राठौड़ और अपर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा सिंह ने गिरोह को पकड़ने के लिए जाल बिछाने के आदेश दिए।
निर्देशानुसार पुलिस ने हाईवे के कई स्थानों पर जाल बिछाया। देर रात पक्की सूचना मिलने पर पाचोड़ थाना क्षेत्र में स्कोडा कार (क्र. MH-28-V-4001) को रोका गया।
गाड़ी से मिला चंदन
कार की डिक्की की तलाशी लेने पर उसमें सरकार संरक्षित सुगंधित चंदन के गीले टुकड़े बरामद हुए। इनका वजन 133 किलो निकला, जिसकी अनुमानित कीमत 5.32 लाख रुपये है। इसके अलावा कार से आरी, कुल्हाड़ी, रस्सी और मोबाइल फोन जैसे उपकरण भी मिले। कार समेत कुल 9.92 लाख रुपये का माल जब्त किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
पुलिस ने मौके से पाँच आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनमें नजीम मुनीर खान (20), मोईन खान बिस्मिल्ला खान (32), नसीब खान मुनीर खान (25), अनीस यूनुस खान (32) और जावेद खान गौस खान (33) शामिल हैं। सभी आरोपी औरंगाबाद के आडगाव माऊली क्षेत्र के निवासी हैं।
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कार्रवाई
यह पूरी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक डॉ. विनायकुमार एम. राठौड़ और अपर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा सिंह के मार्गदर्शन में की गई। स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक विजयसिंह राजपूत के नियोजन के तहत उपनिरीक्षक संतोष मिसळे, हवलदार विठ्ठल डोके, गोपाल पाटिल, प्रशांत नांदवे, सुनील गोरे और समाधान दुबीले ने यह कार्रवाई अंजाम दी।
