भिवानी में 30 पत्रकारों पर दर्ज मुकदमे रद्द हों – ‘वॉइस ऑफ मीडिया’ ने प्रधानमंत्री से की अपील

नई दिल्ली/प्रतिनिधि
हरियाणा के भिवानी जिले में 30 पत्रकारों पर दर्ज मुकदमों को रद्द करने की मांग को लेकर ‘वॉइस ऑफ मीडिया’ संगठन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन सौंपा। यह निवेदन हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष बंसीलाल पांचाल ब्राह्मण के नेतृत्व में प्रस्तुत किया गया।
पत्रकारों पर कार्रवाई को बताया अन्यायपूर्ण
संगठन का कहना है कि मनीषा कांड को लेकर पूरे देश में आक्रोश था। जनता यह सवाल उठा रही थी कि जब सुरक्षा एजेंसियां मौजूद हैं तो मनीषा हत्याकांड के आरोपी क्यों नहीं पकड़े जा सके। इन सवालों और जनभावनाओं को पत्रकारों ने सोशल मीडिया, प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से सरकार तक पहुँचाया। मगर आवाज़ दबाने की कोशिश में भिवानी में 30 पत्रकारों पर अन्यायपूर्ण मुकदमे दर्ज कर दिए गए।
लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला
ज्ञापन में कहा गया कि प्रेस लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और पत्रकारों की स्वतंत्रता पर हमला सीधे लोकतंत्र पर हमला है। आरोप लगाया गया कि पुलिस ने शक्ति का दुरुपयोग करते हुए संविधान की मर्यादा तोड़ी और निर्दोष पत्रकारों को झूठे मामलों में फँसाकर जेल भेज दिया।
तुरंत हस्तक्षेप की मांग
‘वॉइस ऑफ मीडिया’ ने प्रधानमंत्री से गुहार लगाई है कि लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की रक्षा के लिए भिवानी के 30 पत्रकारों पर दर्ज सभी मुकदमे तुरंत रद्द किए जाएँ और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई हो।
