AurangabadBreaking NewsSports–Education–Health

पैठण: स्वच्छता पखवाड़ा अभियान अंतर्गत कचरा प्रबंधन कार्यशाला उत्साहपूर्वक संपन्न

पैठण/नुमान पठान

जिला परिषद प्रशाला मुलांची पैठण में “स्वच्छता ही सेवा – 2025” स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत जिला परिषद प्रशाला मुलांची पैठण और नगर परिषद पैठण के संयुक्त तत्वावधान में कचरा प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम स्वच्छता मॉनिटर विभाग प्रमुख समशेर पठान के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

विद्यार्थियों को कचरा वर्गीकरण की दी जानकारी
महाराष्ट्र शासन के स्वच्छता प्रतिनिधि आकाश करटुले ने विद्यार्थियों को कचरे का सही प्रबंधन कैसे करें, इस विषय पर विस्तृत मार्गदर्शन दिया। उन्होंने बताया कि कचरे को चार भागों में वर्गीकृत करना आवश्यक है –

  1. गीला कचरा
  2. सूखा कचरा
  3. सेनेटरी कचरा
  4. हानिकारक कचरा

उन्होंने कहा कि घर और स्कूल में रोज़ाना निकलने वाले कचरे को अलग-अलग करने से गंदगी कम होगी और स्वच्छता बनी रहेगी।

कचरा प्रबंधन के पाँच “आर”
बालाजी कदम ने कहा कि कचरे के नियोजन के पाँच “आर” होते हैं –

  1. Refuse (इंकार करना)
  2. Reduce (कम करना)
  3. Repairing (मरम्मत करना)
  4. Recycling (पुनर्चक्रण)
  5. Reuse (पुनः उपयोग)

इन सिद्धांतों को जीवन में अपनाने से कचरा प्रबंधन आसान होगा।

विद्यालय को मिला सम्मान
नगर परिषद पैठण की स्वच्छता विभाग प्रमुख तथा शहर समन्वयक नीता ठोके ने बताया कि जिला परिषद प्रशाला मुलांची पैठण हर सरकारी अभियान में सक्रियता से भाग लेती है और हर कार्यक्रम को सफल बनाती है। स्वच्छता और परिसर की सफाई को देखते हुए विद्यालय को नगर परिषद पैठण की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि और सहयोगी
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य ताराचंद हिवराळे ने की। प्रमुख अतिथियों में स्वच्छता विभाग प्रमुख तथा शहर समन्वयक नीता ठोके, महाराष्ट्र शासन के प्रतिनिधि आकाश करटुले और बालाजी कदम उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन समशेर पठान ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन दिलीप तांगडे ने किया।
इस आयोजन को सफल बनाने में फैय्याज शेख, शेषराव गर्जे, गटकाळ, वैशाली कुटे, सय्यद, ज्योती बलखंडे और शेख चांद ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button