AurangabadBreaking News

सिल्लोड तालुका में अतिवृष्टि से भारी नुकसान, विधायक अब्दुल सत्तार ने किया प्रभावित क्षेत्रों का दौरा

सिल्लोड (रिपोर्ट–करीम लाला) रविवार रात सिल्लोड तालुका में मूसलधार बारिश ने फिर कहर बरपाया। अंभई मंडल में सर्वाधिक 145 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जबकि निल्लोड मंडल में 115 मिमी और आमठाणा मंडल में 70 मिमी बारिश हुई। इस वजह से खेतों और सिंचन संरचनाओं को गंभीर नुकसान पहुंचा है।

निल्लोड मंडल में भारी बारिश के कारण फसलों का व्यापक नुकसान हुआ है। यहां के पाझर तालाब क्रमांक-01 की दीवारों में रिसाव और दरारें आने से स्थानीय नागरिकों में दहशत का माहौल है। इस पर विधायक अब्दुल सत्तार ने निल्लोड का दौरा कर तालाब की स्थिति का जायजा लिया और संबंधित विभाग को तुरंत आवश्यक उपाय करने के निर्देश दिए।

इसके साथ ही विधायक सत्तार ने तलवाडा, गव्हाली, कायगाव, बनकिन्होळा और आसपास के गांवों में जाकर बाढ़ और बारिश से हुए नुकसान का निरीक्षण किया और किसानों तथा नागरिकों से संवाद साधा।

उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिया कि जिन घरों में पानी घुस गया है और जिन किसानों की फसलें नष्ट हुई हैं, उनका तुरंत पंचनामा कर उचित मुआवजा दिलाया जाए।

लगातार हो रही बारिश और मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनज़र नदी-नालों में पानी का प्रवाह तेज़ हो गया है। इस पर विधायक सत्तार ने विशेष रूप से नदी-नाला किनारे रहने वाले नागरिकों से अपील की कि वे सतर्क रहें और अपने साथ ही पशुधन की सुरक्षा का भी ध्यान रखें।

निरीक्षण के दौरान तहसीलदार सतीश सोनी, गटविकास अधिकारी रत्नाकर पगार, जिला बैंक के चेयरमैन अर्जुन गाढे, शिवसेना तालुका प्रमुख केशवराव तायडे, कृउबा समिति के सभापति विश्वास दाभाडे, संचालक नंदकिशोर सहारे, सतीश ताठे, हनिफ मुलतानी, अक्षय मगर, जमीर मुलतानी, पांडुरंग जैवळ, अस्लम शेख समेत बड़ी संख्या में किसान, नागरिक और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button