Breaking NewsJalnaReligion/HistorySports–Education–Health

जमात-ए-इस्लामी हिंद, नेर द्वारा सीरतुन्नबी (स.अ.) नातिया प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न

जालना/कादरी हुसैन

नेर (जिला जालना) स्थित जामा मस्जिद में जमात-ए-इस्लामी हिंद, नेर के तत्वावधान में “सीरतुन्नबी (स.अ.) नातिया प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण समारोह” बड़े उत्साह के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में बच्चों और छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और नातिया कलाम पेश किए।

अध्यक्षीय संबोधन में सरताज शाकिर (नेशनल जॉइंट सेक्रेटरी – FMEII एवं डिप्टी एजुकेशन ऑफिसर, औरंगाबाद) ने कहा कि असली कामयाबी आखिरत की कामयाबी है। उन्होंने माता-पिता से अपील की कि वे बच्चों की परवरिश इस्लामी तरीक़े से करें और उन्हें दुनिया व आखिरत दोनों की सफलता का साधन बनाएं। उन्होंने आगे कहा कि मोबाइल का इस्तेमाल शिक्षा के लिए होना चाहिए और उम्मत-ए-मुस्लिमा को नबी करीम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम एवं कुरआन मजीद के बताए रास्ते पर चलकर समाज के सामने एक आदर्श मिसाल पेश करनी चाहिए।

प्रारंभिक भाषण अमान खान (शहर अध्यक्ष, जमात-ए-इस्लामी हिंद, नेर) ने दिया। उन्होंने कहा कि जमात एक ओर दावत और तबलीग का कार्य करती है तो दूसरी ओर उम्मत की तालीम और तरबियत का भी अहम फर्ज अदा कर रही है। मौलाना मुजफ्फर सिद्दीकी (इमाम व खतीब, जामा मस्जिद नेर) ने “मोहब्बत-ए-रसूल और उसके तकाजे” विषय पर अपने विचार रखे और कहा कि सहाबा-ए-कराम र.अ. ने नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम से अपनी जान से भी बढ़कर मोहब्बत की और आज के दौर में भी सीरत-ए-नबी (स.अ.) को अपनाना हमारी जरूरत है।

प्रतियोगिता में 18 छात्राओं और 1 छात्र ने भाग लिया।

क्विज प्रतियोगिता विजेता:

  • प्रथम: ईरम फखरुद्दीन – ₹2000 नकद, प्रमाणपत्र, ट्रॉफी
  • द्वितीय: सानिया फारूक – ₹2000 नकद, प्रमाणपत्र, ट्रॉफी
  • तृतीय: अलवीरा ख्वाजा खान – ₹1000 नकद, प्रमाणपत्र, ट्रॉफी

नातिया प्रतियोगिता विजेता:

  • प्रथम: लाइबा अल्ताफ शेख – ₹1000 नकद, प्रमाणपत्र, ट्रॉफी
  • द्वितीय: आयशा साजिद खान – ₹700 नकद, प्रमाणपत्र, ट्रॉफी
  • तृतीय: बुशरा इमरान कुरैशी – ₹500 नकद, प्रमाणपत्र, ट्रॉफी

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरताज शाकिर, सय्यद शाकिर, हाफिज मतीन, मौलाना जावेद खान, मौलाना वाजिद खान, मौलाना मुजफ्फर सिद्दीकी, हाफिज अफजल आदि गणमान्य रहे। उन्होंने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। सभी प्रतिभागियों को मेडल, प्रमाणपत्र और पेन भेंट किए गए।

समारोह में बड़ी संख्या में पुरुष, महिलाएं और छात्र-छात्राओं ने उपस्थिति दर्ज कराई। दुआ सय्यद शाकिर (जिला अध्यक्ष, जमात-ए-इस्लामी हिंद, जालना) ने की, जबकि संचालन व आभार प्रदर्शन अता उल्लाह खान ने किया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करने वाले सभी साथियों के लिए अल्लाह से बेहतरीन बदले की दुआ की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button