भोकरदन: अल्हुदा उर्दू प्राइमरी स्कूल में सिरतउन्नबी कार्यक्रम सम्पन्न, नबी-ए-पाक की शिक्षाओं से लिया गया प्रेरणा संदेश

भोकरदन/करीम लाला
अल्हुदा उर्दू प्राइमरी स्कूल में आज “सिरतउन्नबी” विषय पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रसिद्ध आलिम-ए-दीन मौलाना सोहेल मदनी ने मार्गदर्शन करते हुए हज़रत मोहम्मद साहब (स.अ.व.) की जीवनी और उनकी शिक्षाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि नबी-ए-पाक की सिरत इंसानियत के लिए एक आदर्श है और हमें उनके बताए रास्ते पर चलकर समाज में भाईचारा, अमन और इंसाफ कायम करना चाहिए।

इस मौके पर जमियत उलमा-ए-हिन्द के सदस्य भी मौजूद थे। माननीय नगर उपाध्यक्ष तथा संस्था के अध्यक्ष शब्बीर कुरेशी साहब ने अध्यक्षीय संबोधन में कार्यक्रम की सराहना की और सभी उपस्थित मेहमानों का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में अकरम कुरेशी, इमरान मौलाना, मुन्ना भाई साहब, मामू, फारुक भाई सहित कई सम्मानित व्यक्तियों की विशेष मौजूदगी रही। अंत में स्कूल प्रबंधन समिति ने सभी मेहमानों का स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया और कार्यक्रम का समापन किया।

