Breaking NewsBuldhanaPolitics

लोणार: ओला सूखा घोषित कर किसानों को प्रति हेक्टेयर 50 हजार रुपये सहायता दी जाए : कांग्रेस की मांग

लोणार/फिरदोस खान पठान

आज दिनांक 3 अक्टूबर 2025 को महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हर्षवर्धन दादा सपकाळ के आदेशानुसार तथा बुलढाणा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व विधायक राहुल बोंद्रे के मार्गदर्शन में लोणार तहसील कार्यालय पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को तहसीलदार के माध्यम से ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में कहा गया है कि लोणार तालुका समेत राज्यभर में अतिवृष्टि से किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं। इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार को तुरंत ओला सूखा घोषित करना चाहिए, किसानों की संपूर्ण कर्जमाफी करनी चाहिए और प्रति हेक्टेयर 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद तत्काल घोषित करनी चाहिए।

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भयंकर नुकसान के बावजूद सरकार ने अभी तक कोई ठोस मदद की घोषणा नहीं की है। इससे किसान वर्ग गहरे संकट में फंस गया है और शासन ने उन्हें वाऱ्यावर छोड़ दिया है। ज्ञापन में यह भी कहा गया कि केंद्र सरकार की ओर से अब तक कोई पथक या प्रतिनिधि किसानों से मिलने और उन्हें दिलासा देने नहीं आया, जो कि बेहद निंदनीय है।

कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि किसानों की मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया तो तेज आंदोलन शुरू किया जाएगा।

इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रकाश धुमाळ, ओबीसी सेल जिलाध्यक्ष प्रो. गजानन खरात, युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनिकेत मापारी, प्रदीप शेठ संचेती, पूर्व पंचायत समिति सभापति ज्ञानेश्वर चिभडे, वरिष्ठ नेता दौलत मानकर, पूर्व शहराध्यक्ष नितीन शिंदे, पूर्व नगरसेवक संतोष मापारी, पूर्व नगरसेवक शंकर हेंद्रे, पूर्व नगरसेवक शेख असलम, शहर उपाध्यक्ष रामचंद्र कोचर, किसान सेल शहर अध्यक्ष मदन परशुवाले, एजाज खान, संजय गांधी माजी सदस्य शेख सज्जाद शेख करामत, कृष्णा बाजाड, शेख अफसर शेख तुराब, रहमान नोरगांबादी, पूर्व युवक कांग्रेस शहराध्यक्ष तोसीफ कुरेशी, शुभम चाटे, कलावती ताई राठोड, उत्तम चव्हाण, मोहन राठोड समेत अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button