Breaking NewsBuldhanaReligion/History

लोणार: जिलास्तरीय सीरत क्विज़ प्रतियोगिता में मौलाना हुजैफा वस्तानवी साहेब मुख्य अतिथि

लोणार/फिरदोस खान पठाण

लोणार: जमीयत उलेमा महाराष्ट्र शाखा लोणार और डॉक्टर जाकीर हुसैन हाईस्कूल एवं जूनियर कॉलेज, लोणार के संयुक्त तत्वावधान में 5 अक्टूबर 2025 को जिलास्तरीय सीरत क्विज़ प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में देश के प्रख्यात इस्लामी विद्वान, शिक्षाविद और समाजसेवी हजरत मौलाना मोहम्मद हुजैफा वस्तानवी साहेब उपस्थित रहेंगे।

वर्तमान में मौलाना हुजैफा साहेब जामिया इस्लामिया इशाअतुल उलूम, अक्कलकुवा, नंदुरबार (महाराष्ट्र) के प्रमुख (रईस) हैं। इसके साथ ही वे JIIU’s मेडिकल कॉलेज जालना और IIMSR जालना के अध्यक्ष भी हैं। वे हाफिज, आलिम, फाजील और लेखक हैं तथा उच्च शिक्षा प्राप्त विद्वान हैं। उन्होंने मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी, हैदराबाद से B.A. और M.A. (उर्दू) किया और बहिनाबाई चौधरी, उत्तर महाराष्ट्र विश्वविद्यालय, जळगाव से LLB किया है। वर्तमान में वे वहीं से PhD भी कर रहे हैं।

मौलाना साहेब अरबी, उर्दू, फ़ारसी, अंग्रेज़ी, गुजराती और हिंदी जैसी कई भाषाओं के ज्ञाता हैं। 2002 से वे जामिया इस्लामिया अशाअतुल उलूम में व्याख्याता हैं। कुरआन, हदीस और शरीयत शास्त्र में उन्हें विशेष प्रवीणता प्राप्त है।

उनके मार्गदर्शन में नर्सिंग, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, मेडिकल, फार्मेसी, शिक्षा, ITI और लॉ कॉलेज जैसी कई आधुनिक और पारंपरिक शिक्षा संस्थाएं सफलतापूर्वक संचालित हो रही हैं। देशभर में उन्होंने 79 मॉरल एजुकेशन बॉयज़ ब्रांच, 37 गर्ल्स ब्रांच, और 128 मॉडर्न एजुकेशन इंस्टिट्यूट्स की स्थापना की है।

मौलाना साहेब ने कई पुस्तकें भी लिखी हैं, जिनमें “सफरनामा जुनुबी आफ्रिका”, “उर्दू अदब और मदारीसे इस्लामिया”, “सीरतुन्नबी”, “मकासिदे नुजूल-ए-कुरआन”, “सियासत, जम्हुरियत वोटिंग और इस्लाम”, “मस्जिदे अक्सा और शहर-ए-कुद्स” आदि महत्वपूर्ण ग्रंथ शामिल हैं।

रूहानी परंपरा में उन्हें कई बुज़ुर्ग और अकाबीर से खलिफत प्राप्त हुई है। उन्हें BRICS Award (रूस), Faiz Award (यू.के.), International Forum Turkey जैसे अंतरराष्ट्रीय और कई राष्ट्रीय व राज्यस्तरीय पुरस्कार भी मिल चुके हैं।

मौलाना वस्तानवी साहेब ने बहरीन, सऊदी अरब, तुर्की, जॉर्डन, मलेशिया, मिस्र, दक्षिण अफ्रीका, रूस, यूनाइटेड किंगडम सहित कई देशों की यात्रा कर भारत का प्रतिनिधित्व इस्लामी, शैक्षणिक और सामाजिक विषयों पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों में किया है।

आयोजकों ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस ऐतिहासिक सीरत क्विज़ प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को गौरवान्वित करें। मौलाना हुजैफा वस्तानवी साहेब की उपस्थिति और मार्गदर्शन इस कार्यक्रम को विशेष महत्व प्रदान करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button