राजीव शेट्टी ने पैठण तालुका के नवगांव में बाढ़ प्रभावित खेतों का किया निरीक्षण, शहीद किसान परिवार से की मुलाकात

पैठण / सबदर कुरैशी
आज पैठण तालुका के नवगांव गांव में बाढ़ से प्रभावित भांग की फसल का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर स्वाभिमानी किसान नेता डॉ. राजीव शेट्टी ने नवगांव में आत्महत्या करने वाले किसान धनवडे के परिवार से मुलाकात की और गांव के अनेक किसानों के साथ संवाद किया।
कार्यक्रम में संजय भाऊ वाघचौरे, विनोद भाऊ तांबे, दत्ता भाऊ गोर्डे, किसान नेता माऊली पाटील, सभापति म. हानिफ शेख, गुलदाद पठाण, डॉ. सुरेश चौधरी, माननीय चेयरमैन मुस्ताक पठाण, तात्यासाहेब भावले, बाळू चौधरी, हाशम पठाण सहित महाविकास आघाड़ी के प्रमुख पदाधिकारी और कार्यकर्ता, साथ ही गांव के बड़ी संख्या में किसान और ग्रामीण उपस्थित थे।
इस निरीक्षण के दौरान किसानों की समस्याओं और फसल नुकसान के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई और प्रभावित किसानों को राहत तथा मदद प्रदान करने के उपायों पर विचार-विमर्श किया गया।
