महानगरपालिका मुर्गी तालाब स्कूल में गांधी-शास्त्री जयंती उत्साह से मनाई गई — स्वच्छता अभियान को सफल बनाने का संकल्प

जालना/कादरी हुसैन
जालना स्थित मुर्गी तालाब परिसर के महानगरपालिका विद्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती बड़े श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत दोनों महापुरुषों की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित कर और दीप प्रज्वलन से हुई।
इस अवसर पर शिक्षिका ज्योति वाघ ने गांधीजी के जीवन, उनके सत्य और अहिंसा के सिद्धांतों पर प्रकाश डाला, जबकि रेखा गायकवाड़ ने शास्त्रीजी की सादगी, देशभक्ति और “जय जवान, जय किसान” के आदर्शों को विद्यार्थियों के सामने रखा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की मुख्याध्यापिका अख्तर जहाँ कुरैशी ने की। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा — “स्वच्छता अभियान तभी सफल होगा जब हम ‘रिफ्यूज़, रिड्यूस, रीसायकल और रियूज़ ऑफ वेस्ट’ के सिद्धांतों को अपने जीवन का हिस्सा बनाएंगे।”
उन्होंने सिंगल-यूज़ प्लास्टिक के उपयोग को त्यागने और पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रत्येक विद्यार्थी को जिम्मेदारी निभाने की अपील की।
कार्यक्रम के अंत में सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों ने स्वच्छता एवं प्लास्टिक मुक्त समाज बनाने की शपथ ली। इस मौके पर शिक्षिकाएँ रईसा बेग, सना शेख, रमीजा शेख, रोहिना शेख सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।
