AurangabadBreaking NewsKannadSillod

औरंगाबाद जिले में नगराध्यक्ष पदों का आरक्षण घोषित, कन्नड़-पैठण-खुलताबाद में महिलाओं का दबदबा

औरंगाबाद/प्रतिनिधि 

राज्य में आगामी स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं के चुनावों की तैयारी तेज हो गई है। इसी क्रम में सोमवार को 247 नगर परिषदों और 147 नगर पंचायतों के नगराध्यक्ष पदों के लिए आरक्षण की लॉटरी निकाली गई। नगराध्यक्ष पद किन वर्गों के लिए आरक्षित होंगे, इस पर स्थानीय राजनीतिक समीकरण काफी हद तक निर्भर करते हैं। इसलिए आज घोषित हुई इस आरक्षण लॉटरी पर सभी राजनीतिक दलों की नजरें टिकी थीं।

मंत्रालय के छठे माले पर परिषद सभागार में मंत्री माधुरी मिसाळ की अध्यक्षता में आरक्षण लॉटरी की प्रक्रिया पूरी की गई। इस अवसर पर विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारी भी उपस्थित थे। 33 नगर परिषदों में से 16 नगर परिषदें अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए आरक्षित की गई हैं, जिससे आगामी चुनाव में महिला नेतृत्व को बड़ी अवसर मिलेगा। चूंकि स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं के चुनावों को ‘मिनी विधानसभा’ कहा जाता है, इसलिए इस आरक्षण का राजनीतिक महत्व काफी अधिक है।

औरंगाबाद जिले में आरक्षण का विवरण
औरंगाबाद जिले में नगर परिषदों के लिए घोषित आरक्षण के अनुसार —

  • गंगापुर : सर्वसाधारण
  • वैजापुर : इतर मागासवर्ग (OBC)
  • कन्नड़ : सर्वसाधारण महिला
  • खुलताबाद : सर्वसाधारण महिला
  • फुलंब्री : सर्वसाधारण
  • सिल्लोड : सर्वसाधारण
  • पैठण : सर्वसाधारण महिला

इन आरक्षणों के बाद अब उम्मीदवार चयन की प्रक्रिया भी तेज होने की संभावना है।

प्रशासन की तैयारी जारी
इस बीच, सर्वोच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को जनवरी माह समाप्त होने से पहले स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं के चुनाव आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद से प्रशासन ने अपनी तैयारियां और तेज कर दी हैं।

आज घोषित हुई आरक्षण सूची से यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन-से राजनीतिक दलों को इसका लाभ या नुकसान होता है — इसका फैसला अब चुनावी नतीजे ही करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button