Breaking NewsJalnaPolitics

जालना में कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पर हुए हमले के प्रयास की कड़ी निंदा की, दोषी पर सख्त कार्रवाई की माँग

जालना/कादरी हुसैन

सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश मा. श्री भूषण गवई साहब पर एक तथाकथित सनातनी वकील द्वारा जूता फेंकने के प्रयास की घटना को लेकर पूरे देशभर में आक्रोश व्याप्त है। महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष मा. श्री हर्षवर्धनजी सपकाळ के निर्देशानुसार जालना शहर एवं जिल्हा कांग्रेस कमेटी की ओर से इस घोर निंदनीय कृत्य के विरोध में आंदोलन किया गया और प्रशासन को कठोर कार्रवाई की माँग करते हुए निवेदन सौंपा गया।

जिल्हा कांग्रेस कार्यालय में आयोजित इस विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने कहा कि देश के सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पर हमला करने का प्रयास न्यायपालिका की गरिमा, स्वतंत्रता और संवैधानिक व्यवस्था पर सीधा प्रहार है। उन्होंने कहा कि ऐसे कृत्य लोकतंत्र की मूल भावना को आहत करते हैं और देश की न्याय प्रणाली पर जनता का विश्वास कमजोर करते हैं।

इस अवसर पर महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष श्री राजेंद्र राख, अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री बदर चाउस, माजी सभापति श्री अब्दुल रऊफ परसुवाले, सेवादल जिल्हाध्यक्ष श्री इब्राहिम शेख, नगरसेवक श्री शकिल शेख, अल्पसंख्यक जिल्हाध्यक्ष श्री अब्दुल रफिक, वरिष्ठ नेता श्री कलीम खान एवं श्री खलील शेख उपस्थित रहे।

वहीं युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री चैतन्य जायभाये, प्रदेश सचिव श्री सूरज यंगटवार, सोशल मीडिया जिल्हा प्रमुख श्री रघुवीर गुडे, श्री कुदरत खान, श्री सैयद अकीब, श्री जिया शेख, श्री जिशान भाई सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यह घटना देश की न्यायपालिका पर हमला नहीं, बल्कि भारतीय संविधान पर चोट है। उन्होंने दोषी व्यक्ति पर त्वरित और सख्त कानूनी कार्रवाई की माँग करते हुए चेतावनी दी कि यदि भविष्य में इस तरह की घटनाएँ दोहराई गईं, तो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर लोकतंत्र की रक्षा के लिए निर्णायक आंदोलन करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button