Breaking NewsJalna

मुंबई में अल्पसंख्यक मंत्री माणिकराव कोकाटे के हाथों संपादक अब्दुल वाहेद फारूकी को राज्य स्तरीय पत्रकारिता पुरस्कार से सम्मानित

जालना/कादरी हुसैन

महाराष्ट्र राज्य उर्दू साहित्य अकादमी की ओर से मुंबई में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में औरंगाबाद के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘उर्दू सा. वाहेद कलाम’ के संपादक अब्दुल वाहेद फारूकी को राज्य स्तरीय उर्दू पत्रकारिता पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह सम्मान अल्पसंख्यक मंत्री मा. माणिकराव कोकाटे के करकमलों द्वारा प्रदान किया गया।

यह कार्यक्रम दिनांक 8 अक्टूबर को मुंबई के डोम एस.वी.पी. स्टेडियम, वरली में आयोजित किया गया था, जिसमें उर्दू साहित्य एवं पत्रकारिता जगत की कई प्रतिष्ठित हस्तियाँ उपस्थित थीं। अब्दुल वाहेद फारूकी को यह पुरस्कार उनके दीर्घकालिक, निष्पक्ष और उत्कृष्ट पत्रकारिता कार्य के सम्मानस्वरूप प्रदान किया गया। समारोह में उन्हें प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह तथा नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में उनके परिजन, शुभचिंतक, पत्रकार साथी और शहर के अनेक मान्यवर उपस्थित रहे। सभी ने उन्हें इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी और उनके पत्रकारिता जीवन की निरंतर प्रगति की शुभकामनाएँ व्यक्त कीं।

गौरतलब है कि अब्दुल वाहेद फारूकी पिछले दो दशकों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं। वर्ष 2014 में उन्होंने ‘उर्दू साप्ताहिक वाहेद कलाम’ समाचार पत्र की स्थापना की, जो आज उर्दू पत्रकारिता के क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित पहचान बना चुका है। उनके निष्पक्ष दृष्टिकोण, सामाजिक सरोकार और पत्रकारिता के प्रति समर्पण को देखते हुए महाराष्ट्र राज्य उर्दू साहित्य अकादमी द्वारा उन्हें यह सम्मान प्रदान किया गया।

यह पुरस्कार न केवल अब्दुल वाहेद फारूकी के व्यक्तिगत योगदान की सराहना है, बल्कि उर्दू पत्रकारिता की गरिमा और प्रभावशीलता को भी नए आयाम देने वाला कदम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button