Breaking NewsBuldhanaCrime News

बुलढाणा में दिनदहाड़े 14 वर्षीय नाबालिग लड़की के अपहरण का प्रयास; तीन आरोपी नागरिकों के हत्थे चढ़े, जमकर पिटाई के बाद पुलिस के हवाले

बुलढाणा/प्रतिनिधि

बुलढाणा जिले में मलकापुर से मोताळा मार्ग पर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहाँ दिनदहाड़े 14 वर्षीय नाबालिग लड़की के अपहरण का प्रयास किया गया। आरोपी जब लड़की को जबरन कार में बैठाने की कोशिश कर रहे थे, तभी स्थानीय नागरिकों की तत्परता से यह प्रयास नाकाम हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार, आरोपीयों ने मलकापुर–मोताळा रोड क्षेत्र में लड़की के मुँह पर कोई स्प्रे मारकर उसे बेहोश करने की कोशिश की और उसका अपहरण करने का प्रयास किया। लेकिन लड़की के शोर मचाने और नागरिकों की सतर्कता से आरोपी कार लेकर भागने लगे। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पीछा किया और थोड़ी ही दूरी पर कार को रोककर तीनों आरोपीयों को पकड़ लिया।

आक्रोशित नागरिकों ने आरोपीयों की कार की तोड़फोड़ करते हुए उनकी जमकर पिटाई की। इसके बाद उन्हें बोरखेडी पुलिस के हवाले कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग पुलिस थाने के बाहर जमा हो गए, जिससे इलाके में तनावपूर्ण माहौल बन गया।

प्राथमिक जानकारी के अनुसार, पकड़े गए तीनों आरोपीयों में से दो बीड जिले के रहने वाले हैं, जबकि एक आरोपी उत्तर प्रदेश का निवासी बताया जा रहा है। घटना के दौरान स्प्रे के प्रभाव से बेहोश हुई पीड़ित नाबालिग को मलकापुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उसका उपचार जारी है।

फिलहाल, बोरखेडी पुलिस इस प्रकरण की गंभीरता से जाँच कर रही है कि आरोपीयों ने लड़की का अपहरण करने का प्रयास किन कारणों से किया था। दिनदहाड़े हुई इस घटना से पूरे बुलढाणा जिले में सनसनी फैल गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button