AurangabadBreaking News

औरंगाबाद में अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई: जिन्सी के चंपा चौक से दमडी महल मार्ग तक 20 अवैध संरचनाएँ तोड़ी गईं

औरंगाबाद/प्रतिनिधि

औरंगाबाद महापालिका के प्रभाग क्रमांक 3 कार्यालय की टीम ने गुरुवार (9 अक्टूबर) को जिन्सी क्षेत्र के चंपा चौक से दमडी महल मार्ग तक बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान सड़क किनारे बनाए गए अवैध शेड और दुकानों सहित कुल 20 अतिक्रमण हटाए गए।

जानकारी के अनुसार, जैसे ही महापालिका का पथक चंपा चौक–दमडी महल रोड पर पहुँचा, मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। संभावित तनाव को देखते हुए पुलिस का भारी बंदोबस्त तैनात किया गया था। इसी बीच, एक युवक ने कार्रवाई का विरोध किया, जिसे ‘नागरी मित्र पथक’ के कर्मचारियों ने तुरंत हिरासत में लिया। इसके बाद अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू की गई।

पथक ने सड़क की पश्चिमी दिशा पर स्थित फुटपाथों से अतिक्रमण हटाया। इस दौरान होटल तुबा, होटल बुशरा, ताज दरबार समेत चार से पाँच होटल संचालकों द्वारा फुटपाथ पर बनाए गए बड़े शेड तोड़े गए। इन सभी को आठ दिन पहले ही नोटिस जारी की गई थी, लेकिन उन्होंने नोटिस की अनदेखी की थी।

कार्रवाई के दौरान जब एक एम्बुलेंस को रास्ता चाहिए था, तो महापालिका अधिकारियों ने माइक से अपील कर तुरंत मार्ग खाली कराया और एम्बुलेंस को जाने दिया।

यह संपूर्ण कार्रवाई नियंत्रण अधिकारी तथा अतिरिक्त आयुक्त संतोष वाहुळे के मार्गदर्शन में सहायक आयुक्त नईम अंसारी, अतिक्रमण निरीक्षक सय्यद जमशेद, संजय सुरडकर, रवींद्र देसाई, तथा नागरी मित्र पथकप्रमुख प्रमोद जाधव और उनकी टीम द्वारा की गई।

बताया गया कि चंपा चौक परिसर में एक सार्वजनिक नल मौजूद था, जो कई दिनों से बंद पड़ा था। इसके बाद कुछ लोगों ने उस स्थान पर टपरी डालकर अस्थायी दुकानें और पक्के शेड बनाकर व्यवसाय शुरू कर दिया था। महापालिका ने इन टपरियों को हटाकर पूरी जगह को खाली करा लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button