जालना में पुलिस की बड़ी सफलता — 1 किलो 300 ग्राम गांजे के साथ युवक गिरफ्तार, ₹1.14 लाख का माल जब्त

जालना/कादरी हुसैन
जालना पुलिस की स्थानीय अपराध शाखा ने मादक पदार्थों की बिक्री पर कड़ी कार्रवाई करते हुए बदनापुर के सेवानगर तांडा क्षेत्र में एक युवक को गांजा बेचने के आरोप में रंगेहाथ पकड़ा। आरोपी की पहचान अजय आनंद कोळी (26 वर्ष, निवासी औरंगाबाद) के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से 1 किलो 300 ग्राम गांजा जब्त किया जिसकी बाजार कीमत ₹1,14,300 बताई गई है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अजयकुमार बंसल के मार्गदर्शन में, अपर पुलिस अधीक्षक आयुष नोपाणी और उपविभागीय पुलिस अधिकारी अनंत कुलकर्णी व पंकज जाधव के नेतृत्व में शुक्रवार रात की गई। स्थानीय अपराध शाखा को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति स्कूटी (MH/20/FX/4366) से गांजा बेचने आने वाला है। इसके बाद पुलिस ने इलाके में घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा। तलाशी में उसके पास से गांजा बरामद किया गया।
पुलिस ने आरोपी की स्कूटी सहित समस्त माल जब्त कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।
इस कार्रवाई में पुलिस उपनिरीक्षक राजेंद्र वाघ, सहायक फौजदार रामप्रसाद पव्हरे, पोलीस अंमलदार रूस्तुम जैवाल, कैलास खार्डे, लक्ष्मीकांत आडेप, रमेश वाघ, रामसिंह पवार, देवीदास भोजने, भागवत खरात, सचिन राऊत, कैलास चेके, रमेश राठोड़ और वाहन चालक सौरभ मुळे ने सक्रिय भूमिका निभाई।
पुलिस की इस सफल छापेमारी से जिले में नशीले पदार्थों के कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। स्थानीय अपराध शाखा आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि वह किन लोगों को गांजा सप्लाई करता था और इसके पीछे कौन-सा नेटवर्क सक्रिय है।
